13 DECFRIDAY2024 8:20:51 PM
Nari

ये तस्वीरें बताती हैं कि परिवार से कितना प्यार करते थे धीरूभाई अंबानी, क्या आपने देखी Unseen Pictures

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2022 05:05 PM
ये तस्वीरें बताती हैं कि परिवार से कितना प्यार करते थे धीरूभाई अंबानी, क्या आपने देखी Unseen Pictures

"हमारे सपने हमेशा विशाल होने चाहिए। हमारी ख्वाहिशें हमेशा ऊंची/हमारी आकांक्षाएं हमेशा ऊंची हमारी प्रतिबद्धता हमेशा गहरी"... ये कहना है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की नींव रखने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति धीरूभाई  अंबानी का। बिजनेस टाइकून अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे, जिनकी तस्वीरें इस बात की गवाह  हैं। 

PunjabKesari

आर्थिक तंगी के चलते भले ही वह 10वीं कक्षा से आगे पढ़ नहीं पाए लेकिन उन्होंने अपनी  लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बूते अपने सपने को सच कर दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर लिया। धीरूभाई ने गिरनार की पहाड़ियों पर तीर्थयात्रियों को पकौड़े बेचकर उन्होंने अपनी पहली कमाई शुरू की थी। 

PunjabKesari

जब धीरूभाई की उम्र महज 17 साल थी तब वह अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन चले गए थे। जहां उन्हें एक पेट्रोल पंप पर 300 रुपये प्रति माह सैलरी की नौकरी मिल गई। यमन में रहते हुए ही धीरूभाई ने बड़ा आदमी बनने का सपना देखा था। इसलिए घर लौटने के बाद 500 रुपये लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए। 

PunjabKesari

धीरूभाई ने देश में आते ही एक कंपनी रिलायंस कॉमर्स कॉरपोरेशन की शुरुआत की, जिसने भारत के मसाले विदेशों में और विदेश का पोलिस्टर भारत में बेचने की शुरुआत कर दी। देखते ही देखते वर्ष 2000 में वह देश के सबसे रईस व्‍यक्ति बनकर उभरे।

PunjabKesari
धीरूभाई अंबानी ने अपने ऑफिस की शुरुआत 350 वर्ग फुट का कमरा, एक मेज, तीन कुर्सी, दो सहयोगी और एक टेलिफोन के साथ की थी।  भारतीय बिजनेस की दुनिया के बेताज बादशाह धीरूभाई के पद चिन्हों पर चलकर ही आज उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी सफ़ल बिजनेसमैन में शामिल हैं।

PunjabKesari
 इस सब के बीच यह बात बहुम कम लोग जानते होंगे कि वह अपनी  पत्नी कोकिलाबेन को ‘लकी’ मानते थे  तभी तो वह हर नए काम का शुभारंभ उनसे ही करवाते थे।

PunjabKesari

कोकिलाबेन ने एक इंटरव्यू में धीरूभाई को याद करते हुए  बताया था कि उनके पति किसी भी नए शहर जाने से पहले  उन्हें उस शहर से जुड़ी हर जानकारी निकालने का ज़िम्मा सौंप देते थे और वो अपने प्रोजेक्ट पर फोकस करते थे। 

PunjabKesari

 जिस तरह शाहजहां और मुमताज़ के प्यार की निशानी ताजमहल है, उसी तरह 2009 में धीरूभाई और कोकिलाबेन के नाम से एक अस्पताल खोला गया। मुंबई में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल आज लोगों को नई जिंदगियां दे रहा है।
PunjabKesari

Related News