23 DECMONDAY2024 3:19:43 AM
Nari

अपनी भतीजियों पर बेहद प्यार लुटाती हैं बॉलीवुड की ये बुआएं,  इनके बारे में नहीं होती ज्यादा चर्चा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2024 05:50 PM
अपनी भतीजियों पर बेहद प्यार लुटाती हैं बॉलीवुड की ये बुआएं,  इनके बारे में नहीं होती ज्यादा चर्चा

नारी डेस्क: इन दिनों बुआ-भतीजी की एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हरे रही है। यह बुआ है बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा जो अपने भाई रणबीर कपूर की बेटी राहा के साथ बेहद प्यारा बाॅन्ड शेयर करती हैं। हाल ही में नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें “बुआ” बेबी राहा के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari
 पोस्ट को कैप्शन दिया: “मेरे आइसक्रीम के साथ #बुआभातीजीटाइम।” राहा बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी हैं। कपल ने साल नवंबर में अपनी बेटी का स्वागत किया। आज हम आपको बॉलीवुड की उन बुआ-भतीजी की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चा एक साथ बेहद कम हुई है।

PunjabKesari

सारा और सोहा अली खान


सारा अली खान सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सोहा अली खान सैफ अली खान की बहन और मंसूर अली खान पटौदी एवं शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। इस प्रकार सोहा और सारा के बीच बुआ-भतीजी का रिश्ता है। पटौदी खानदान की बेटियां होने के बावजूद दाेनों का लाइफस्टाइल बेहइ सिंपल है।

PunjabKesari
श्वेता बच्चन और अराध्या बच्चन 

श्वेता बच्चन नंदा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं, और अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन हैं। आराध्या बच्चन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं। इस तरह श्वेता बच्चन, आराध्या की बुआ हैं, और उनके बीच एक प्यारा पारिवारिक रिश्ता है।

PunjabKesari

करीना कपूर और रीमा जैन 

करीना कपूर के पिता, रणधीर कपूर और रीमा जैन भाई-बहन हैं। रीमा जैन राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की बेटी हैं, जो करीना कपूर के दादा-दादी हैं। रीमा जैन का विवाह मनोज जैन से हुआ है, और उनके दो बेटे हैं: अरमान जैन और आदर जैन। करीना कपूर और उनकी बुआ रीमा जैन के बीच एक करीबी और प्यारा रिश्ता है।

PunjabKesari

सुष्मिता सेन और ज़ियाना सेन

सुष्मिता सेन की भतीजी का नाम ज़ियाना सेन है।  ज़ियाना सेन, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपाकी बेटी हैं।  ज़ियाना का जन्म नवंबर 2021 में हुआ था, और सुष्मिता सेन अपनी भतीजी के साथ अक्सर प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं।  भले ही उनके भाई भाभी अब साथ नहीं रहते हैं लेकिन सुष्मिता के प्यार में अपनी भतीजी को लेकर कोई कमी नहीं आई है।

Related News