22 DECSUNDAY2024 5:39:23 PM
Nari

एक्टिंग छोड़ खेतीबाड़ी में लगे ये Bollywood सितारे, Organic खेती से कर रहे मोटी कमाई!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Jul, 2023 06:48 PM

हेल्दी रहना कितना ज़रूरी है ये बात बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर आपको कोई  नही बता सकता। खुद को फिट रखने के लिए ये जिम-योग जमकर करते है और ऑर्गेनिक फ़ूड ही खाते हैं। बहुत से स्टार्स तो ऐसे हैं जो खुद ऑर्गैनिक खेती करते हैं और उसे बेचकर कमाई भी कर रहे है। चलिए उनके बारे में ही बताते है…

धर्मेंद्र देओल अपने फार्म हाउस में रहते है और वह खेतीबाड़ी करते है सब जानते है। वह कई बार वीडियो भी शेयर कर चुके है लेकिन वह अपने फार्म हाउस की देसी फल-सब्जियां बेचकर कमाई भी कर रहे है

PunjabKesari

आर माधवन भले ही अब बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वो साउथ में एक्टिव है लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने बंजर जमीन खरीदी थी जिस पर अब वो खेती करते है

राखी गुलज़ार काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है दरअसल राखी सब कुछ छोड़ छाड़ कर खेती बाड़ी में बिजी है। वह अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रहती है,  जहां उन्होंने जानवर पाल रखे है और वह खेती भी करती है। इस काम से उन्हें शांति मिलती है।

प्रीति जिंटा भी फ़िल्मों से अब दूर ही हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ़ में बिजी है और उन्होंने घर में गार्डन बना रखा है जिसकी वीडियो भी वो शेयर करती है। इसके अलावा हिमाचल में उनके सेब के बाग भी हैं और वह हिमाचल में एप्पल फार्मिंग कम्यूनिटी का हिस्सा भी हैं।

PunjabKesari

लकी अली जो बॉलीवुड सिंगर है लेकिन अब उन्होंने अपनी अलग ही दुनिया बसा ली है। किसानों के साथ मिलकर वह खेती कर रहे और पैसे भी कमा रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी अक्सर पहले गार्ड्निंग करते की विडियो शेयर करती रही है। शिल्पा घर पर गार्ड्निंग के जरिए कई तरह की सब्जियां उगाती हैं

PunjabKesari

ऐसे बहुत सारे स्टार्स और भी है जो खेतीबाड़ी करते है।सैफ़ अली खान के पास भी बहुत सी ज़मीन ऐसी है जहां खेतीबाड़ी की जाती है। वैसे हेल्दी रहना है तो हेल्दी खाना भी बहुत जरुरी है।

PunjabKesari

Related News