22 DECSUNDAY2024 9:58:33 PM
Nari

Destination Wedding के लिए नहीं था टाइम तो ऐसी रचाई IPS दूल्हे ने शादी!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 16 Feb, 2020 02:11 PM
Destination Wedding के लिए नहीं था टाइम तो ऐसी रचाई IPS दूल्हे ने शादी!

जहां शादी के नाम पर पूरे भारत भर में ढेर सारा खर्चा होता है। वहीं कोलकाता शहर में एक कपल जोकि पंजाब के रहने वाले है, शादी पर एक भी रूपया खर्च किए बिना कोर्ट में अपनी शादी रचाई। शुक्रवार की सुबह, 2015 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस ऑफिसर 'तुषार सिंगला', उलुबेरिया में एसडीओ के रूप में 'नवजोत सिमी', 2017 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हमेशा के लिए वलेंटाइन दे के मौके पर एक-दूसरे के हो गए। 

PunjabKesari

बातादें कि दोनों को अपने काम से वक्त ही नहीं मिल रहा था। वो काफी साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि कोर्ट में शादी करने के बाद उन्होंने रिसेप्शन पार्टी का वादा भी किया है। वहीं दुल्हन पटना में ट्रान्सफर्ड है तो उन्हें बंगाल आने के लिए भी लंबे समय का इंतजार और यात्रा करनी पड़ी। बात यह है कि आजकल ऐसे बहुत कम कपल है जो इतनी बड़ी उपाधि पर होने के बाद भी इतनी सिंपल वेडिंग में विश्वाश रखते है वरना तो लोग डेस्टिनेशन वेडिंग पर लाखों-करोड़ो खर्च कर देते है। 

Related News