05 DECFRIDAY2025 5:06:54 PM
Nari

पकड़ा गया स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला, फरीदाबाद  से  अमृतसर में फैला रहा था दहशत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Jul, 2025 05:29 PM
पकड़ा गया स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला, फरीदाबाद  से  अमृतसर में फैला रहा था दहशत

नारी डेस्क: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले पांच ई-मेल भेजने के मामले में फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने बताया कि शुभम दुबे (24) को पकड़ा गया है और उससे 14 जुलाई को एसजीपीसी को भेजे गए पहले धमकी भरे ई-मेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसका लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया गया है।
 

यह भी पढ़ें: पार्टनर के सताए पुरुषों को लेकर जज ने कह दी ये बात
 

पुलिस ने बताया कि दुबे के पास बीटेक की डिग्री है और वह कई कंपनियों में काम कर चुका है। हालांकि इंजीनियर पर कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से दुबे को गिरफ्तार किया। । एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पांच ई-मेल मिले हैं।  उन्होंने सवाल किया कि क्या ये धमकियां केवल किसी परेशान दिमाग की कार्रवाई हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। 
 

यह भी पढ़ें: 6 मिनट के लिए गायब हो जाएगा सूरज
 

 धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस घटनाक्रम से सिख समुदाय और राज्य के सभी शांतिप्रिय नागरिकों में चिंता पैदा हो गई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बुधवार को धमकी भरे ई-मेल को बेहद गंभीर मामला बताया था।
 

Related News