14 SEPSATURDAY2024 3:33:56 AM
Nari

Red Carpet Look: अदिति से लेकर तमन्ना तक Cannes पर चला बॉलीवुड हसीनाओं का जादू

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2022 01:46 PM
Red Carpet Look: अदिति से लेकर तमन्ना तक Cannes पर चला  बॉलीवुड हसीनाओं का जादू

इन दिनों बस कान फिल्म फेस्टिवल की ही चर्चा है। भारत के लिए यह  फेस्टिवल इसलिए खास है क्योंकि इस दौरान बॉलीवुड की कई हसीनाओं  के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलते हैं। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने रेड कारपेट लुक से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही। यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी  स्टार ने  अपनी ग्लैमरस मौजूदगी से रेड कार्पेट पर आग लगा दी। तो चलिए नजर डालते हैं उनके अब तक के लुक्स पर

PunjabKesari
फेस्टिव की शुरुआत में  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन की शिमरी ड्रेस में नजर आई थी।

PunjabKesari
रेड कार्पेट से पहले बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या डबल कॉम्पेक्ट ड्रिल ब्लेजर और पैंट में नजर आई थी।

PunjabKesari
कांस में ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।

PunjabKesari
कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन दीपिका ने  डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से  स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली साड़ी कैरी की थी।

PunjabKesari
दीपिका पादुकोण के बाद रेड कार्पेट पर पहुंची ऐश्वर्या राय ने  रेड कारपेट के लिए ब्लैक रफल फ्लावर गाउन चुना था।

PunjabKesari
अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी बोल्ड पीले और काले रॉबर्टो कैवल्ली पोशाक में खूब वाहवाही लूटी थी।

PunjabKesari
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका ने अपने डे टाइम लुक के लिए स्लीक ब्लैक पैंट के साथ फुल स्लीव्स में ब्लैक प्लीटेड शर्ट काे चुना था।

PunjabKesari
रेड कार्पेट के लिए पूजा हेगड़े ने शानदार फेदर गाउन को चुना था।

PunjabKesari
अदिति राव हैदरी ने व्हाइट साड़ी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया था।

PunjabKesari
गॉर्जियस डीवा तमन्ना भाटिया ने भी ब्लैक थाई हाई स्लिट शिमरी गाउन पहनकर लाइमलाइट लूट ली थी।

PunjabKesari
हर्ट रेड कलर के ऑफ शॉल्डर गाउन के साथ डायमंड नेकपीस ने दीपिका के लुक को रॉयल बना दिया था।

PunjabKesari

Cannes Film Festival के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता के स्कल्प्टेड गाउन को चुना था।

 

Related News