06 DECSATURDAY2025 2:10:17 AM
Nari

फिल्म जगत में शोक की लहर, RRR को दुनिया भर में प्रसिद्ध करने वाले सेलिब्रिटी का हुआ निधन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jul, 2025 02:14 PM
फिल्म जगत में शोक की लहर, RRR को दुनिया भर में प्रसिद्ध करने वाले सेलिब्रिटी का हुआ निधन

नारी डेस्क:  तेलुगु फिल्म जगत में प्रसिद्ध संगीत निर्देशक एम एम कीरावनी के पिता एवं प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक शिवशक्ति दत्ता के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर फैल गयी है।  दत्ता का कल मनिकोंडा स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।  बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के गीत उन्होंने ही लिखी थी। 


यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुला खजाना, यहां सरकारी नौकरी में मिलेगा 35% Reservation
 

कोडुरी सुब्बाराव नाम से जाने जाने वाले दत्ता बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें बचपन से ही कला से गहरा लगाव था। उन्होंने मुंबई में ललित कला की पढ़ाई की जहां उन्होंने चित्रकारी में अपने कौशल को निखारा और शुरुआत में ‘कमलेश' के छद्म नाम से काम किया। हालांकि संगीत और कहानी के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें अंतत: सिनेमा की दुनिया में ले आयी। अपने भाई सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर काम करते हुएदत्ता ने एक लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाई। 

यह भी पढ़ें: बेटी को थप्पड़ मारने पर पति ने पत्नी को दी मौत की सजा
 

दत्ता ने 1988 की फिल्म जानकी रामुडु से बड़ा ब्रेक मिला जिसने तेलुगु सिनेमा में उनके उल्लेखनीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई यादगार गीत और पटकथाएं लिखीं जिन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। उनके सबसे बेहद लोकप्रिय हुए गीतों में बाहुबली से ममताला थल्ली और धीवरा, बाहुबली दो से साहोरे बाहुबली, आरआरआर से रामम राघवम और कई अन्य गाने शामिल हैं। उनके निधन की खबर तेलुगु फिल्म जगत में फैलते ही फिल्मी हस्तियों, प्रशंसकों और लेखकों के संगठनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उस शख्सियत को याद किया जिसके योगदान ने तेलुगु सिनेमा को समृद्ध किया। दत्ता की विरासत उनके अविस्मरणीय और उनकी भावनात्मक गीतों के माध्यम से जीवित है।

Related News