23 DECMONDAY2024 3:27:51 AM
Nari

टेडी डे पर स्पेशल वन के लिए खुद बनाएं Teddy Bear Sandwich

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Feb, 2022 11:00 AM
टेडी डे पर स्पेशल वन के लिए खुद बनाएं Teddy Bear Sandwich

10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानि टेडी बियर डे मनाया जाएगा। इस दौरान कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपने स्पेशल वन के लिए घर पर टेडी बियर शेप में सैंडविच बना सकती हैं। इससे उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

साबुत अनाज वाली ब्रेड- 3 स्लाइस
हुमस (humus)- 1 बड़ा चम्मच
ककड़ी- ½ (कटी हुई)
काले जैतून- 2 (कटे हुए)

PunjabKesari
pc: eatingwell

विधि

. सबसे पहले सर्कल कुकी कटर से 2 ब्रेड को गोल काट लें।
. अब छोटे सर्कल कुकी कटर से 1 ब्रेड स्लाइस के 3 छोटे सर्कल काट लें।
. बड़े सर्कल पर ह्यूमस फैलाएं।
. टेडी बियर के कान बनाने के लिए ब्रेड के ऊपर छोटे ब्रेड सर्कल चिपकाएं।
. सभी के ऊपर 1-1 ककड़ी का टुकड़ा रखें।
. अब इसपर दूसरी ब्रेड रखें।
. इसके बाद सैंडविच के बीच ब्रेड का छोटा टुकड़ा रखकर पर ककड़ी का पीस रखें।
. अब ऑलिव से आंख और नाक बनाएं।
. लीजिए आपका टेडी बियर सैंडविच बनकर तैयार है।

Related News