26 DECTHURSDAY2024 3:29:46 PM
Nari

तारा सुतारिया हुई कोरोना का शिकार! बाॅलीवुड में दिनों-दिन बढ़ रहा कहर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Mar, 2021 04:21 PM
तारा सुतारिया हुई कोरोना का शिकार! बाॅलीवुड में दिनों-दिन बढ़ रहा कहर

देश में फिर से कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आम लोगों के साथ-साथ बी टाउन के सितारों पर भी इसका असर देखने के मिल रहा है। हाल ही में एक्टर आशीष विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद आशीष ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल तारा सुतारिया ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

PunjabKesari

ऑफिशियल बयान नहीं आया सामने

खबरों की मानें तो तारा सुतारिया की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मगर, अभी किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

PunjabKesari

चिंता में फैंस

वहीं तारा के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

PunjabKesari

ये सेलेब्स भी पाए गए कोरोना संक्रमित 

आपको बता दें इससे पहले मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से वे सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। गौरतलब है कि फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि आप इसे हल्के में न लें और खुद को जितना हो सके इस वायरस से बचा कर रखे। चाहे इसका वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है लेकिन आपकी एक अनदेखी आपको वायरस की चपेट में ला सकती है।

Related News