23 DECMONDAY2024 1:07:07 AM
Nari

रिसेप्शन पार्टी में चाहती है रॉयल लेकिन कंफर्टेबल लुक तो Isha Ambani से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Apr, 2023 03:12 PM
रिसेप्शन पार्टी में चाहती है रॉयल  लेकिन कंफर्टेबल लुक तो  Isha Ambani से लें इंस्पिरेशन

शादी या रिसेप्शन पार्टी में जब जानें की बात आती है तो अक्सर  महिलाएं काफी कंफ्यूज रहती हैं कि ऐसे अवसर पर किस तरह के कपड़े और लुक उन्हें हटकर और आकर्षक बना सकता है। महिलाएं तो इस मामले में कपड़े, कलर और आउटफिट को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं। आजकल महिलाएं स्टाइल के साथ कंफर्ट भी ढूंढती हैं। अगर आपकी भी जरुरतें कुछ ऐसी ही हैं जो हाल ही में कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में सज-धजकर पहुंची ईशा अंबानी की शानदार लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए डालते हैं ईशा की खूबसूरत तस्वीरों पर नजर....

PunjabKesari

बता दें कि  ईशा को इवेंट में अपनी लुक के लिए जमकर तारीफें मिली हैं।

PunjabKesari

ईशा रेड कलर के अबू जानी के गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। 

PunjabKesari
उन्होंने गले में डायमंड का हार पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है।खुले हुए बाल और न्यूड मेकअप से ईशा अंबानी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। 

PunjabKesari

मालूम हो कि शुक्रवार को भी ईशा अंबानी NMACC के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं।


 

Related News