17 JULTHURSDAY2025 11:49:02 AM
Nari

राजा रघुवंशी को मरवाने के बाद उसे आखिरी विदाई देने भी पहुंचा सोनम का बायफ्रेंड, प्रेमिका के परिवार को दिया सहारा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jun, 2025 10:22 AM
राजा रघुवंशी को मरवाने के बाद उसे आखिरी विदाई देने भी पहुंचा सोनम का बायफ्रेंड, प्रेमिका के परिवार को दिया सहारा

नारी डेस्क:  अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय आए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या एक Love triangle का नतीजा थी, जो बाद में 'कॉन्ट्रैक्ट किलिंग' में बदल गई। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने पुलिस ही नहीं पूरे देश को हैरान कर दिया है। प्यार में पागल सोनम ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए बड़ी वारदात काे अंजाम दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में सोनम का प्रेमी भी मौजूद था।
 

जब राजा का शव उसके घर पहुंचा तो हर तरफ चीख- पुकार मच रही थी । एक तरफ परिवार को अपने बेटे के खोने का गम था वही दूसरी तरफ लापता बहू की चिंता थी।  साेनम के पिता को भी अपने दामाद की हालत देखकर यही चिंता सताई कि उनकी बेटी इस समय कहां होगी किस हालत में होगी, लेकिन उन्हें क्या पिता  था कि  उनकी बेटी ने अपने हाथों ही अपना परिवार उजाड़ दिया। इस दुख की घड़ी में सोनम के पिता का सहारा बना था इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड। 


हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल राज कुशवाहा भी राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में गया था। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें वह सोनम के पिता को सहारा देता दिखाई दिया। इतना ही नहीं  सोनम के रिश्तेदारों को राज ही कार में बैठाकर राजा के घर लाया था। सोनम के मायके के पास रहने वाले एक शख्स ने ये बड़ा खुलासा किया है। पड़ोसी ने बताया-  "मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाहा चला रहा था।
 

सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाहा इस प्रतिष्ठान में काम करता है। बताया जा रहा है कि हत्या काे अंजाम उसने खुद नहीं दिया बल्कि फोन पर ही सारा खेल रच रहा था। 


 

Related News