24 JANSATURDAY2026 3:28:50 PM
Nari

हिमाचल में  एक ही दिन Snowfall ने किया बुरा हाल, कुल्लु- मनाली में सड़कें बंद, लंबे जाम में फंसे पर्यटक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jan, 2026 01:09 PM
हिमाचल में  एक ही दिन Snowfall ने किया बुरा हाल, कुल्लु- मनाली में सड़कें बंद, लंबे जाम में फंसे पर्यटक

नारी डेस्क:  हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से सड़क संपर्क टूट गया और राज्य के बड़े हिस्सों में बिजली चली गई, जिससे आम ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई।  स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के मुताबिक, बर्फ़ जमा होने की वजह से दो नेशनल हाईवे- NH-03 और NH-50 समेत 563 सड़कें बंद हो गईं। बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ा, और 4,797 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफ़ॉर्मर (DTRs) के काम न करने की खबर है।

PunjabKesari
चंबा में 105 सड़कें हुई बंद


लाहौल और स्पीति सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िले थे, जहां कोकसर-रोहतांग पास, दारचा-सरचू और ग्राम्फू-बटल जैसे खास रास्तों समेत 290 सड़कें बंद थीं, जिससे यह आदिवासी ज़िला पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया। चंबा में 105 सड़कें बंद होने की खबर है, जिनमें ज़्यादातर पांगी, तिस्सा, सलूनी और भरमौर में हैं। मंडी में 64 सड़कें बंद रहीं, ऊना में 70, सिरमौर में 20, कुल्लू में नौ, कांगड़ा में चार और सोलन में एक। बिलासपुर और हमीरपुर पर कोई असर नहीं पड़ा। शिमला ज़िले में सड़कों की स्थिति पूरी तरह से पता नहीं चल पाई क्योंकि लोकल इमरजेंसी ऑफ़िस में बिजली नहीं थी।


शिमला में भी बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी

सोलन में सबसे ज़्यादा 1,856 ट्रांसफ़ॉर्मर खराब हुए, इसके बाद मंडी (901), कुल्लू (682), चंबा (659) और सिरमौर (624) का नंबर आता है। SEOC के मुताबिक, लाहौल और स्पीति में 53 और ऊना में दो सड़कें बंद रहीं। शिमला मौसम ऑफ़िस ने राज्य की राजधानी में बहुत ज़्यादा ठंड की खबर दी, जहां कम से कम तापमान 0°C और ज़्यादा से ज़्यादा 0.6°C रहा, जो नॉर्मल 3-11°C से काफ़ी कम है। शिमला में शुक्रवार को 25 cm बर्फ़बारी हुई। कुल्लू ज़िले में, करीब 45 cm (1.50 फ़ीट) ताज़ा बर्फ़बारी के कारण मुख्य सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई, जबकि पतलीकूहल जैसे आस-पास के इलाकों में छह cm बर्फ़बारी हुई, जबकि बंजार, सैंज, आनी और निरमंड में बारिश हुई।

PunjabKesari
 मणिकरण गुरुद्वारे के पास भी गिरे पेड़

झिरी से मनाली जाने वाला नेशनल हाईवे-03 (NH-03) 18 मील के पास भारी बर्फ़ जमा होने के कारण ब्लॉक हो गया है। मनाली-अटल टनल रोहतांग (ATR) रोड को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। इसी तरह, NH-305 का औट-लुहरी वाला हिस्सा भी पास में ब्लॉक हो गया है, जहां बर्फ़ की गहराई करीब तीन फ़ीट तक पहुंच गई है। मणिकरण गुरुद्वारे के पास एक पेड़ गिरने के बाद भुंतर-मणिकरण रोड (DMR-30) बंद कर दिया गया है, जिससे लोकल आवाजाही पर और असर पड़ा है। हालांकि रामशिला (कुल्लू) से लेफ्ट बैंक के रास्ते मनाली जाने वाला रास्ता टेक्निकली चालू है, लेकिन बर्फ़बारी के कारण असुरक्षित हालात के कारण पतलीकूहल में मनाली की ओर जाने वाला ट्रैफ़िक रोक दिया गया है। पुलिस ने आने-जाने वालों और टूरिस्ट को सलाह दी है कि वे गैर-ज़रूरी यात्रा न करें और एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ़ से जारी एडवाइज़री का सख्ती से पालन करें।


 

Related News