05 DECFRIDAY2025 11:47:14 PM
Nari

स्मृति ईरानी ने शेयर किया 25 साल पुराना वीडियो, कहा- 'ये एक ऐसे प्रोडक्ट का ऐड था जिसके खिलाफ..'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 May, 2023 04:43 PM
स्मृति ईरानी ने शेयर किया 25 साल पुराना वीडियो, कहा- 'ये एक ऐसे प्रोडक्ट का ऐड था जिसके खिलाफ..'

केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने गुरुवार शाम को अपनी 25 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया। ये ऐड वीडियो फेमस सेनेटरी नैपकिन ब्रैंड का था, जिसमें एक्ट्रेस बड़ी ही बेबाकी से पीरियड्स के बारे में बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने बताया कि यह उनके करियर का पहला ऐड वीडियो था, लेकिन इस तरह का प्रोजेक्ट उस वक्त किसी मॉडल के करियर को खत्म कर सकता था...

यह एक ऐसे प्रोडक्ट का ऐड था, जिसके खिलाफ बहुत से लोग थे

सेनेटरी नैपकिन का वीडियो शेयर कहते हुए कंद्रीय मंत्री ने लिखा - ‘जब आपका पहला ऐड एक सेनेटरी का हो! 25 साल पहले किसी बड़ी कंपनी के लिए यह मेरा पहला ऐड था। हालांकि यह किसी फैंसी टॉपिक पर नहीं था। बल्कि उस वक्त यह एक ऐसे प्रोडक्ट का ऐड था, जिसके खिलाफ बहुत से लोग थे। एक सेनेटरी पैड के ऐड ने इसमें शामिल मॉडल के करियर का अंत करना लगभग तय कर दिया था।’

स्मृति कहती हैं- ‘कैमरे के सामने अपना करियर शुरू करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड थी। मैंने प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया। आखिर पीरियड्स और हाइजीन पर भला बात क्यों न की जाए। मैंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। और हां, हां मैं तब पतली थी, ये याद दिलाने की जरूरत नहीं है।’

PunjabKesari

बता दें इस वीडियो में  स्मृति महिलाओं को पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। 

यूजर्स बोले- 'लोग आज भी ऐसे ऐड स्किप कर देते हैं'

सोशल मीडिया पर स्मृति का ये वीडियो सुर्खियों में है। फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- 'आज लोग इस तरह के ऐड में आसानी से काम कर लेते हैं। लेकिन हां, मुझे याद है कि तब किसी के सामने इस बारे में बात करना भी मना होता था। इसलिए इस तरह का ऐड करने के लिए मैं आपके हिम्मत की दाद देता हूं'।

PunjabKesari

 

दूसरे फैन ने कहा- 'ये Example है की भारत अच्छे के लिए बदल रहा है।'

PunjabKesari

तीसरे यूजर ने लिखा- 'मुझे ये एड याद है, लेकिन मुझे पता नहीं था कि ये आप हो।'

PunjabKesari


 

Related News