सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ सुशांत के स्टाफ मेंबर्स से भी पूछताछ जारी है। इस केस में जहां सीबीआई के साथ साथ ईडी और एनसीबी पूछताछ कर रही है वहीं दूसरी तरफ सुशांत की बहन श्वेता भी लगातार अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग में जुटी है और वह हर कोशिश कर रही हैं कि उनके भाई को जल्द से जल्द न्याय मिले। बात अगर फैंस की करें तो वह भी सुशांत को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
हाल ही में सुशांत के सपोर्टस ने फिर कार रैली निकाली और यह कार रैली हमारे देश में नहीं बल्कि कैलिफोर्निया के लोगों ने सुशांत के लिए निकाली।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन सुशांत से जुड़ी वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में श्वेता ने जो वीडियो शेयर की है वह कैलिफोर्निया का है जहां सुशांत के लिए कार रैली निकाली गई और इंसाफ की मांग की गई।
View this post on Instagram Car Rally in California, USA. We are calling it world movement for truth and praying for truth to shine forth. #SatyagrahForSSR #Billboard4SSR A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Sep 5, 2020 at 8:43pm PDT
Car Rally in California, USA. We are calling it world movement for truth and praying for truth to shine forth. #SatyagrahForSSR #Billboard4SSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Sep 5, 2020 at 8:43pm PDT
इस वीडियो को सुशांत की बहन श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है और शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा ,' यूएसए के कैलिफोर्निया में कार रैली। हम इसे सच के लिए वर्ल्ड मूवमेंट कह रहे हैं और सच्चाई के सामने आने की प्रार्थना कर रहे हैं।' आपको बता दें कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन सोशल मीडिया पर बड़ा कैंपेन चला रही हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने सुशांत के सपोर्ट में लगाए गए पोस्टर्स को हटाने के लिए कह दिया था जिससे श्वेता आग बबूला हो गईं थी और उन्होंने इस संंबंध में ट्वीट भी किया था।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।