23 DECMONDAY2024 7:10:34 AM
Nari

SSR Case: शेखर सुमन बोले- गला दबाकर की गई हत्या, सबकुछ फिक्स था

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Oct, 2020 01:15 PM
SSR Case: शेखर सुमन बोले- गला दबाकर की गई हत्या, सबकुछ फिक्स था

सुशांत केस की गुत्थी ना सुलझने की वजह से उनके फैंस काफी निराश हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत और एम्स की रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज करने के बाद फैंस प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक्टर शेखर सुमन भी सुशांत के केस को भटकता हुआ देखकर निराश हैं। 

हाल ही में शेखर सुमन ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुशांत की गला दबाकर हत्या की गई है। दम घुटा या ऐसे फिक्स किया।' शेखर सुमन ने इस ट्वीट के जरिए जांच एजेंसी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि क्या पहले से ही सबकुछ फिक्स था। 

 

इससे पहले शेखर सुमन ने एम्स की रिपोर्ट पर भी नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुझे पता था ऐसा ही होना है। ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी। ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था। दुखी हूं, दिल टूट गया है।'

 

वहीं उन्होंने रिया चक्रवर्ती को दी गई जमानत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'रिया को जेल से जमानत मिल गई। सीबीआई और एम्स की रिपोर्ट पर कोई विरोध नहीं किया गया। मिरांडा और दिपेश को भी जमानत दी गई। कोई दूसरी फोरेंसिक टीम नहीं बनाई जाएगी। THE END घर चलें?'

Related News