26 APRFRIDAY2024 4:55:27 PM
Nari

इंटरव्यू छोड़ आर्यन का वेलकम करने पहुंची Student, ढोल नगाड़े के बीच मन्नत पहुंचे शाहरुख के लाडले

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2021 03:20 PM
इंटरव्यू छोड़ आर्यन  का वेलकम करने पहुंची Student, ढोल नगाड़े के बीच मन्नत पहुंचे शाहरुख के लाडले

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के घर लौटने पर प्रशंसकों ने इसे खास बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर शाहरुख खान की गाड़ियों का काफिला उनके बंगले मन्नत पहुंचा, वहां उनके सैकड़ों प्रशंसक खान परिवार की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे। उनके समर्थक कार के साथ-साथ चलते हुए यह कह रहे थे, ‘‘हम शाहरुख को प्यार करते हैं, हम आर्यन को प्यार करते हैं।’’

PunjabKesari

प्रशंसकों ने अभिनेता के बंगले के बाहर  ने गाकर, नाचकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। जैसे ही आर्यन बंगले में पहुंचे, प्रशंसकों ने ड्रम की धुनों पर नाचना शुरू कर दिया और पटाखे फोड़े। पुलिस ने भीड़ और मीडिया को काबू में करने के लिए मन्नत के बाहर के इलाके में अवरोधक लगाए थे। इस महीने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही बंगले के बाहर डेरा डाले हुए मीडियाकर्मियों ने सुबह पांच बजे ही वहां पहुंचना शुरू कर दिया।

PunjabKesari
अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर सुबह पहुंचे प्रशंसकों के एक समूह के एक बैनर में लिखा था कि आर्यन खान की घर वापसी का स्वागत। मजबूत रहिए प्रिंस आर्यन। सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।  एक प्रशंसक ने कहा कि आज हम मन्नत के बाहर खड़े हैं और हम जन्नत जैसा महसूस कर रहे हैं। यह मुश्किल वक्त था। लेकिन शाहरुख और उनका परिवार इससे उबर गया है। वहीं एक छात्रा ने कहा कि-  इस ‘‘क्षण को देखना’’ उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भावुक क्षण है। दोपहर में नौकरी के लिए मेरी नौकरी है लेकिन मैं समय निकालकर यहां आयी हूं ताकि इस क्षण को देख सकूं। हम हमेशा शाहरुख खान के साथ हैं।’

PunjabKesari

बच्चों, कॉलेज छात्रों से लेकर बुजुर्ग लाेगों को भी आर्यन खान के घर लौटने का जश्न मनाते हुए देखा गया। मन्नत के प्रवेश द्वार तक जाने वाली सड़क लोगों से खचाखच भरी हुई थी। पुलिस और शाहरुख के निजी सुरक्षाकर्मियों को कार को अंदर जाने देने के लिए रास्ता बनाना पड़ा।अभिनेता के काफिले के बंगले के भीतर जाने के बाद भी उनके कई प्रशंसक इंतजार करते रहे कि शायद शाहरुख एक बार हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन करें जैसा कि वह हर साल अपने जन्मदिन पर करते हैं।

PunjabKesari

Related News