23 DECMONDAY2024 11:58:04 AM
Nari

एक बार फिर आपको देखने को मिलेगी प्रफुल और बाबूजी की नोक-झोक, दुबारा आ रहे है ये सीरियल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2020 03:13 PM
एक बार फिर आपको देखने को मिलेगी प्रफुल और बाबूजी की नोक-झोक, दुबारा आ रहे है ये सीरियल

कोरोनावायरस के लॉकडाउन के कारण जहां फ़िल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद हैं वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए अब टीवी पर पुराने कार्यक्रम शुरू किए जा चुके है ताकि लोगों का घर पर मनोरंजन होता रहे।

Khichdi teasers promise another level of madness this season ...

रामायण और महाभारत के बाद अब आपके टीवी पर आपके कुछ और पसंदीदा कार्यक्रम भी आने वाले हैं। जब जब खाने में हम खिचड़ी का नाम लेते है तब तब 90's के लोगों को खिचड़ी शॉ याद आ जाता है ऐसे में अब खिचड़ी कार्यक्रम भी आपके टीवी पर वापसी कर रहा है इसके साथ ही साराभाई vs साराभाई भी आपके मनोरंजन के लिए वापिस आ रहे है। ये शॉ स्टार भारत पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पुर्न प्रसारित होगें। 

Khichdi Season 3' leaves fans elated

इसकी जानकारी एक्टर सतीश शाह ने अपने ट्वीटर अंकाउट से दी वह लिखते है, ' खुश खबरी दोस्तों, साराभाई vs साराभाई और खिचड़ी स्टार भारत पर 6 अप्रेल से पुनर्प्रसारित होगें।' 

साराभाई vs साराभाई'.

इसकी जानकारी स्टार भारत चैनल ने भी ट्वीटर के जरिए लोगों के साथ साझा की। जिसमें वह दोनों प्रोग्रामों के बारे में लोगों को बता रहे है कि वह कब और कितने बजे आएंगे।

Related News