बाॅलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। उन्हें बीते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि CINTAA से उन्हें कुछ पैसों की मदद की गई है लेकिन उससे वह अपना गुजारा कर रही हैं। जबकि वो पैसे उनके मेडिकल बिल के लिए कम पड़ रहे हैं। इस बीच एक्ट्रसे के को-स्टार रह चुके एक्टर सचिन पिलगांवकर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'मैंने सविता के बारे में अखबारों में पढ़ा। मैं चाहता हूं कि एसोसिएशन्स के लोग मदद के आगे आएं और आर्टिस्ट व टेक्निशियन्स की मदद करें। CINTAA के पास बात नहीं आई और लोग क्यों अपने पास सेविंग्स नहीं रखते। दूसरों पर उंगली उठाना आसान है लेकिन लोग ये नहीं समझते कि अगर आप एक उंगली दूसरे के खिलाफ कर रहे हो तो बाकी की 4 आपके ऊपर उठती है।'
एक्टर ने आगे कहा, 'ये कोई इल्जाम नहीं है। मैं किसी भी आर्टिस्ट को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन जिंदगी में ऐसी मुसीबतें आ जाती हैं कि उसी इंसान को ब्लेम किया जाता है क्योंकि उसने खुद के साथ ऐसी सिचुएशन आने दी। आपको सेविंग्स रखनी चाहिए। कभी भी कुछ भी हो सकता है। उसके आपको तैयार रहना चाहिए। अगर आप एक एक्टर है तो आपको पता होना चाहिए कि आपके साथ कल को कुछ भी हो सकता है क्योंकि हमारे करियर का कोई भरोसा नहीं है।'
आपको बता दें तीन महीने पहले एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गई थीं। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका काफी खर्चा हुआ था। हाल ही में एक्ट्रेस को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां काफी पैसे खर्च हुए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पास महज ढाई से पांच हजार रुपए बचे हैं, जो उन्हें सिंटा ने दिए थे। सविता मुंबई में एक कमरे में रहती हैं, जिसका वह सात हजार रुपए किराया देती हैं।