15 MARSATURDAY2025 12:42:16 PM
Nari

जब डायरेक्टर ने की थी रूबीना के साथ गलत हरकत, बॉलीवुड में ना आने का कर लिया था फैसला

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Oct, 2020 01:29 PM
जब डायरेक्टर ने की थी रूबीना के साथ गलत हरकत, बॉलीवुड में ना आने का कर लिया था फैसला

टीवी जगत की फेवरेट बहू रूबीना दिलैक इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। वह अपनी बातें रखने से पीछे नहीं हटती हैं। लोग उन्हें इस शो में काफी पसंद कर रहे हैं। रूबीना टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है लेकिन एक समय ऐसा भी आया कि रूबीना बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी लेकिन उनका अनुभव इस इंडस्ट्री में ठीक नहीं रहा। 

PunjabKesari

अपने एक इंटरव्यू में रूबीना ने इस बात का खुलासा किया था। दरअसल रूबीना फिल्म इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर से मिली थी। रूबीना ने कहा,' मैं उस डायरेक्टर का नाम तो नहीं लूंगी क्योंकि वह एक जाना माना नाम है लेकिन जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मुझे अपनी एक फिल्म के बारे में पूछा लेकिन मैंने वो फिल्म नहीं देखी थी। क्योंकि मैं शिमला में पली बढ़ी हूं वहां लड़कियों को अकेले फिल्म देखने की इजाजत भी नहीं होती थी और इसी पर उन्होंने कहा सच में? तुम मेरे काम के बारे में नहीं जानती? मेरा दिल कर रहा है कि मैं तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करूं।' यह सुनकर रूबीना हैरान रह गईं और उन्हें लगा कि शायद उन्होंने गलत सुना है।

मैं वहां से भागना चाहती थी : रूबीना 

रूबीना के अनुसार,' उन्होंने मुझसे पूछा तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो कि मैं कौन हूं? तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? तुम्हें पता है मैं कौन हूं? उस वक्त मेरे दिमाग में बस यही आ रहा था कि मुझे यहां से भागना है।'

PunjabKesari

बैक्रगाउंड के आधार पर किया जाता है जज

रूबीना ने आगे कहा ,' आपको यहां आपके बैकग्राउंड और आपके नाम के आधार पर ही जज किया जाता है। आप कौन सी कार चलाते हो। आपसे इस तरीके के ही सवाल किए जाते हैं। '

टीवी एक्टर्स को नीचा समझा जाता है 

PunjabKesari

रूबीना ने आगे कहा ,' कुछ सालों पहले मैं सच में बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं लेकिन मैनें वहां पाया कि टीवी एक्टर्स को बहुत नीच नजर से देखा जाता है। टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया? हमने तो नहीं देखा। इन्हीं चीजों की वजह से मेरा मन खट्टा हो गया और मुझे लगा कि क्या सच में ऐसा होता है ? यह बहुत पहले की बात है, तब मैं नादान थी।'

Related News

News Hub