23 DECMONDAY2024 3:21:19 AM
Nari

अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती Indian Idol सीजन 13 की ट्रॉफी, सिंगर की आवाज के मुरीद हैं विराट कोहली

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Apr, 2023 01:25 PM
अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती Indian Idol सीजन 13 की ट्रॉफी, सिंगर की आवाज के मुरीद हैं विराट कोहली

सोनी टीवी के लोकप्रिय शो इंडियन आइडल सीजन 13 ने बीती रात अपना विनर अनाउंस कर दिया है। रियालिटी शो को अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने जीता है। अपनी 7 महीने की मजेदार जर्नी में ऋषि ने कई बॉलीवुड सेलेब्स पर अपने संगीत का जादू चलाया। जिसके बाद सीजन के फिनाले वाले दिन वह बाकी 6 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ विजेता बन गए हैं। उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। इसके अलावा ऋषि ने ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी भी अपने नाम की है। 

टॉप 6 में शामिल थे ये कंटेस्टेंट्स 

कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रही। आपको बता दें कि ऋषि के अलावा टॉप 6 में सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे। इन सभी सिंगर्स को पीछे कर इंडियन आइडल सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि काफी समय से फैंस ऋषि के शो के जीतने के कयास लगा रहे थे क्योंकि उन्होंने ऑडिशन राउंड से ही सभी का दिल जीत लिया था। उनकी गायकी के फैन खुद विराट कोहली भी थे। 

इस गाने से किया था ऑडिशन राउंड में जजेस को इंप्रेस 

आपको बता दें कि ऋषि ने अपने ऑडिशन राउंड में 'मेरा पहला पहला प्यार' गाना गाया था। उन्होंने इतने दिल से यह गाना गाया कि यह वायरल हो गया था। उनकी आवाज में इस गाने को सबने काफी प्यार दिया जिसके बाद जब क्रिकेटर विराट कोहली ने ऋषि का यह गाना सुना तो उन्हें खुद मैसेज किया उनकी गायकी की काफी तारीफ की। इसके अलावा विराट ने ऋषि को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करना शुरु कर दिया। 

PunjabKesari

शो में मिले थे कई ऑफर 

इंडियन आइडल के हर हफ्ते ऋषि ने अपने गायकी को और भी बेहतर बना लिया। शो में आने वाले गेस्ट्स भी उनसे काफी इंप्रेस थे हांलाकि इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान उन्हें कई सारे ऑफर भी मिले थे। वहीं अब देश का सबसे बड़ा सिंगिंग शो जीतने के बाद तो उनकी किस्मत और भी बदलने वाली है। 

'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने शो'

मीडिया से बात करते हुए ऋषि ने बताया कि - 'मैं अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने यह शो जीत लिया है, ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह बहुत बड़ा सम्मान है, मैं पूरी टीम, चैनल और जजों का शुक्रिया करना चाहता हूं, इसके बाद मैं अब और मेहनत करुंगा।' इसके अलावा ऋषि ने बताया कि वह अपने करियर में इतनी ज्यादा तरक्की करना चाहते हैं कि एक दिन वह इसी शो में जज के तौर पर वापिस आएं'।  

PunjabKesari

अरिजीत सिंह के फैन हैं ऋषि 

ऋषि ने शो तो जीत लिया है लेकिन उनका एक और सपना अभी बाकी है। उनका कहना है कि वह उसे भी जल्द ही पूरा करेंगे। वह लेजेंडरी गायक अरिजीत सिंह को अपना आइडल मानते हैं और उनके साथ मिलने के लिए काफी बेताब भी हैं ऐसे में वह जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RISHI SINGH (@rishisinghmusic)

 

Related News