16 OCTWEDNESDAY2024 4:03:48 AM
Nari

'हमारी बुराई दिखाने के लिए ऐसे टास्क देते हैं' 6 साल बाद Bigg Boss को लेकर रिमी का खुलासा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Mar, 2021 06:56 PM
'हमारी बुराई दिखाने के लिए ऐसे टास्क देते हैं' 6 साल बाद Bigg Boss को लेकर रिमी का खुलासा

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। रिमी सेन आखिरी बार बिग बाॅस के 9वें सीजन में नजर आई थी। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक खुलासे के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। रिमी ने हाल ही में टीवी रिएलिटी शो बिग बाॅस को लेकर एक खुलासा किया है। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिमी ने कहा, 'मैंने सिर्फ पैसों के लिए बिग बाॅस किया था। जिंदगी में हम कुछ चीजें शोहरत और नाम के लिए कमाते हैं तो वहीं कुुछ पैसों के लिए। बिग बाॅस मैंने पैसों के लिए किया था। मुझे 49 दिनों के लिए 2.25 करोड़ रुपए मिले थे। इतनी बड़ी रकम को कोई भी इतने कम समय में नहीं कमा सकता। लोग अक्सर बिग बाॅस के असल काॅन्सेप्ट को नहीं समझ पाते।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'यह शो सिर्फ लड़ाई-झगड़े करके सुर्खियां बटोरना या काॅन्टेट को लेकर नहीं है। इस शो में आपकी छिपी पर्सनैलिटी बाहर आती है। हर किसी के अंदर एक खराब शख्स छिपा होता है। यह शो उसे बाहर लाकर दिखाता है कि असल इंसान यह है। वो जान-बूझकर ऐसे टास्क देते हैं ताकि हमारी बुरी साइड सबके सामने आए। जिस पर पकड़ बनाए रखने की जरूरत है। जो काॅन्सेप्ट को समझ जाते हैं वह विनर बन जाते हैं।'

PunjabKesari

Related News