09 DECMONDAY2024 6:49:44 AM
Nari

रिचा- अली की फूलों सी कोमल और सुंदर बेटी का नाम है बेहद यूनिक, इसका मतलब खोज रहे फैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Nov, 2024 04:53 PM
रिचा- अली की फूलों सी कोमल और सुंदर बेटी का नाम है बेहद यूनिक, इसका मतलब खोज रहे फैंस

नारी डेस्क: दीपिका और रणवीर के बाद बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है। कपल ने जुलाई में नन्ही परी का स्वागत किया था तब से वह उसके साथ हर एक पल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम के साथ उसका मतलब भी बताया है।

PunjabKesari
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने  अपनी बेटी का नाम ‘जुनेरा इदा फजल’ (Zuneyra Ida Fazal) रखा है, जिसे उन्होंने अपनी एक  इंटरव्यू में रिवील किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मम्मी-पापा बनने के बाद उनकी लाइफ किस तरह बदल गई है और वह अपनी प्रिंसेस के लिए क्या कुछ करना चाहते हैं। बता दें कि ‘जुनेरा इदा फजल’ शब्द अरबी भाषा से आया है है। जुनैरा का मतलब होता है फूल। फूल जैसे कोमल और सबको सुंगधित करने वाला होता है। वैसी ही उनकी बेटी भी फूलों से कोमल और सुंदर है। ऐसा कहा जाता है कि जो नाम बच्चे का होता है उसका स्वभाव भी अक्सर वैसा ही हो जाता है। नाम ही तरह ही जुनेरा अपने माता-पिता की जिंदगी में खुशबू भर रही है। 

PunjabKesari
कपल ने बताया कि  जावेद अख्तर ने  उनकी बेटी के लिए एक नाम सुझाया था। ज्वाला फजल लेकिन उन्हें ज़ुनैरा ज्यादा पसंद आया। अब से उनकी बेटी ज़ुनैरा नाम से ही जानी जाएगी। अपनी लाडली का नाम रिवील करने के साथ कपल ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी के साथ कुछ खास पल बिता रहे हैं। अली फजल ने इंटरव्यू में बताया- ‘अब मेरे लिए काम पर फोकस करना बेहद मुश्किल हो गया है। जब मैं घर से बाहर जाता हूं तो मुझे हमेशा इस बात की टेंशन रहती है कि मेरी बेटी क्या कर रही होगी? क्योंकि मैं हर टाइम उसे ही देखना चाहता हूं। मैं सारा टाइम अपनी बेटी जुनेरा के पास ही रहना चाहता हूं और उसे अपने पास रखना चाहता हूं।’ वहीं ऋचा चड्ढा ने कहा- ‘मैंने पेरेंटिंग के बारे में जरूरत से ज्यादा पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि ऐसा करने से जानकारी को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है। साथ ही इससे नेचुरल पेरेंटिंग पर भी असर पड़ सकता है।

PunjabKesari

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल बेटी के जन्म के बाद बेहद खूबसूरत पलों को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। कैसे ये अपनी बेटी के साथ हर वो पल को अच्छे स एन्जॉय कर रहे हैं, जिसके लिए वो इतना इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि इस कपल के यहां जुलाई के महीने में बेटी ने जन्म लिया था। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही शेयर की थी। अब इसके नाम को उन्होंने एक पोस्ट के जरिए शेयर किया। चलिए आपको भी बताते हैं उनकी बेटी का नाम और इसका मतलब।
 

Related News