11 JANSUNDAY2026 10:49:32 PM
Nari

रवीना टंडन के सिर से उठा पिता का साया, बोलीं- पापा आपको नहीं जाने दूंगी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Feb, 2022 02:15 PM
रवीना टंडन के सिर से उठा पिता का साया, बोलीं- पापा आपको नहीं जाने दूंगी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और निर्देशक रवि टंडन इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 11 फरवरी यानि आज शुक्रवार की सुबह मुंबई में रवि टंडन ने आखिरी सांस ली। पिता के निधन से रवीना टंडन पूरी तरह से टूट गई हैं। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। रवीना ने लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं कभी आपको जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।'

 

 

वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग रवि टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें रवि टंडन ने ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी कई हिट फिल्में बनाई। रवि टंडन ने फिल्म ‘लव इन शिमला’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ में फिल्म निर्देशन की बारीकियां सीखने के बाद बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘अनहोनी’ बनाई। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘खेल खेल में’ बनाई जिसमें ऋषि कपूर नजर आए थे।

Related News