22 DECSUNDAY2024 11:32:29 PM
Nari

राखी सावंत की मां ICU में भर्ती, भाई बोले- उनकी एक ही इच्छा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Jan, 2021 06:59 PM
राखी सावंत की मां ICU में भर्ती, भाई बोले- उनकी एक ही इच्छा

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में इस बार लोगों को राखी सावंत का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ राखी सावंत दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है तो वहीं वह अभिनव शुक्ला पर डोरे डालते हुए दिखाई देती हैं। शो में राखी फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं वहीं उनकी मां पेट के कैंसर से जूझ रही हैं। उनका हाल ही में ऑपरेशन किया गया है। इस बात की जानकारी राखी के भाई राकेश सावंत ने दी है।

PunjabKesari

गाल ब्लैडर में ट्यूमर

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान राकेश ने बताया, ‘मां अस्पताल आईसीयू में भर्ती हैं। उनके गालब्लैडर में ट्यूमर है जो अब कैंसर बन चुका है। शनिवार को उनका ऑपरेशन किया गया है वहीं सोमवार से डॉक्टर कीमोथैरेपी शुरू करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं।’ 

PunjabKesari

राखी को मां की सेहत के बारे में पता- राकेश 

राकेश से यह पूछे जाने पर कि राखी को उनकी मां की तबीयत के बारे में जानकारी है तो उन्होंने कहा, 'हमने शो के मेकर्स को इस बारे में बताया था। उन्होंने राखी को भी बता दिया है। मेरी मां की इच्छा है कि राखी बिग बाॅस जीतकर आए। वह राखी के गेम से काफी खुश हैं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले भी राकेश ने अपनी मां की हालत के बारे में बताया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मां के पेट में कैंसर है। एक-दो दिन में उनका ऑपरेशन होना है। वह काफी डरी हुई थी लेकिन ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले राखी से मिलना चाहती थीं। वह राखी से मिलने के लिए रो रही थीं, गिड़गिड़ा रहीं थी। मां को फैमिली राउंड में राखी से वीडियो काॅल के जरिए बात करने का मौका मिला। मां राखी से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।' 

Related News