25 MARTUESDAY2025 12:40:31 AM
Nari

58 साल के मुफ्ती से निकाह के लिए तैयार राखी, लेकिन रखी ये शर्तों

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 10 Feb, 2025 12:48 PM

नारी डेस्क: बॉलीवुड की हंगामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में राखी ने पाकिस्तान में शादी करने की इच्छा जताई थी और इसके बाद पाकिस्तान के जाने-माने मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने उन्हें निकाह के लिए प्रपोज किया है। लेकिन राखी ने निकाह के लिए कुछ शर्तें रखी हैं, जिनके बारे में उन्होंने खुलकर बातचीत की।

मुफ्ती साहब से निकाह की इच्छा, लेकिन उम्र पर सवाल

राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान मुफ्ती अब्दुल कवी से कहा कि अगर वे उनसे शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें उनका 6-7 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना होगा। राखी की यह बात सुनते ही मुफ्ती अब्दुल कवी ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि अब यह कर्ज उनका नहीं, बल्कि उनका कर्ज है।

जब राखी से पूछा गया कि क्या वह मुफ्ती अब्दुल कवी से निकाह के लिए तैयार हैं, तो राखी ने कहा कि पहले उन्हें मौलाना की उम्र के बारे में जानना था। जब मुफ्ती साहब ने बताया कि उनकी उम्र 58 साल है और वह पहले ही दादा-परदादा बन चुके हैं, तो राखी ने चुटकी लेते हुए कहा, "आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होते।"

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: अमीषा पटेल से भिड़ी ममता कुलकर्णी! 'हिरण के मांस से शुरू हुआ झगड़ा, औकात तक पहुंची बहस

निकाह के बाद पाकिस्तान-भारत दोस्ती का सपना

इसके बाद राखी ने एक और बड़ी शर्त रखी। राखी ने कहा कि वह निकाह के बदले में पाकिस्तान और भारत के बीच दोस्ती चाहती हैं। राखी ने इस बात का दावा किया कि वह इस दोस्ती के लिए खुद को भी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं, और निकाह के बाद यह दोस्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

PunjabKesari

राखी की यह शर्तें और उनके बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी इन शर्तों को मानते हैं और क्या राखी का तीसरी बार शादी का सपना सच होता है।

राखी का तीसरी शादी को लेकर बड़ा फैसला

राखी सावंत ने हमेशा अपने बयानों और अपनी जिंदगी के फैसलों से मीडिया का ध्यान खींचा है, और इस बार भी उन्होंने अपनी शादी के मामलों में कुछ बड़ी और दिलचस्प शर्तें रखी हैं।

PunjabKesari

अगली अपडेट के लिए जुड़े रहें!
 

 

   

 
 

Related News