नारी डेस्क: बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियां, ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल, के बीच 1990 के दशक में एक विवाद की खबरें आई थीं। अमीषा पटेल ने दावा किया था कि एक झगड़े के दौरान ममता ने उनसे कहा था, 'तुम्हारी औकात क्या है? मेरी फीस 15 लाख है और तुम्हारी सिर्फ 1 लाख।' अब इस मामले पर ममता कुलकर्णी ने सफाई दी है और कहा है कि यह बयान पूरी तरह झूठा है।
क्या था पूरा मामला?
हाल ही में ममता कुलकर्णी रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में नजर आईं। शो के दौरान उनसे इस विवाद को लेकर सवाल किया गया। इस पर ममता ने कहा, 'हां, हमारे बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन मैंने औकात वाला बयान नहीं दिया था।'

ममता ने आगे बताया कि वे चार-पांच दिन तक एक ऐड फिल्म की शूटिंग के लिए एक लोकेशन पर थीं। एक दिन शूटिंग के बाद सभी लोग रात के खाने के लिए इकट्ठा हुए। खाने में सिर्फ एक नॉन वेज डिश उपलब्ध थी, लेकिन उसका पूरा नाम नहीं लिखा हुआ था। ममता ने उस डिश को खाने के लिए लिया, लेकिन जब उन्होंने पहला निवाला लिया तो उसे चबाना मुश्किल हो रहा था।
ममता ने वहां बैठे मिस्टर बजाज से पूछा कि यह कौन सा नॉन वेज है। उन्होंने बताया कि यह हिरण का मांस है। यह सुनते ही ममता ने सुझाव दिया कि भविष्य में हर डिश के आगे लेबल लगाया जाए ताकि खाने में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग चिकन, मटन या मछली खाते हैं, लेकिन हिरण का मांस बहुत कम लोग खाते हैं।

कैसे हुआ झगड़ा?
ममता के इस सुझाव पर वहां मौजूद अमीषा पटेल ने टिप्पणी की, 'इन हीरोइनों के इतने नखरे होते हैं। इन्हें हर बात का पहाड़ बनाने की आदत होती है।' ममता ने बताया कि वह अमीषा को उस वक्त तक जानती भी नहीं थीं क्योंकि वह इंडस्ट्री में नई थीं। ममता को यह बात बुरी लगी कि अमीषा बीच में बोल रही थीं, जबकि वे उनसे बात भी नहीं कर रही थीं। ममता ने बस अमीषा की तरफ देखा, लेकिन उनकी सेक्रेटरी ने तुरंत अमीषा से कहा, 'तुम कौन होती हो बीच में बोलने वाली?'
'औकात' वाले बयान पर ममता का जवाब
जब शो के होस्ट रजत शर्मा ने ममता से पूछा कि क्या उन्होंने अमीषा को 'औकात' वाला बयान दिया था, तो ममता ने साफ इंकार किया। उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। यह सरासर झूठ है। हालांकि यह सच है कि मेरी सेक्रेटरी और अमीषा के बीच थोड़ी बहस हुई थी, लेकिन मैंने कभी औकात शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।'

इस पूरे विवाद में जहां एक तरफ अमीषा पटेल का दावा था कि ममता ने उन्हें औकात को लेकर ताना मारा, वहीं ममता कुलकर्णी ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि झगड़ा जरूर हुआ था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया था। यह विवाद सालों पुराना है, लेकिन अब ममता ने अपनी सफाई देकर इस पर अपनी सच्चाई सबके सामने रख दी है।