22 DECSUNDAY2024 3:46:16 PM
Nari

मां के निधन पर टूटी सबको हंसाने वाली राखी, जैकी श्रॉफ समेत कई एक्टर्स ने बढ़ाया हौंसला

  • Edited By palak,
  • Updated: 29 Jan, 2023 11:39 AM
मां के निधन पर टूटी सबको हंसाने वाली राखी, जैकी श्रॉफ समेत कई एक्टर्स ने बढ़ाया हौंसला

अपनी कॉमेडी से सबको एंटरटेन करने वाली राखी की मां ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मां लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थी। राखी सावंत काफी समय से मां का इलाज करवा रही थी जिसके बाद बीती रात मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। मां के निधन के बाद राखी टूट सी गई हैं। राखी का हौंसला बढ़ाते हुए कई एक्टर्स ने उनकी मां के निधन पर शौक जताया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रही हैं। 

नहीं रुक रहे राखी की आंख से आंसू 

राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां के दिवगंत शरीर के साथ दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उनके अलावा उनका भाई और घरवाले भी नजर आ रहे हैं। राखी के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। यह एक्ट्रेस के लिए काफी दुख की घड़ी है। जिसमें सभी सितारे उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बी-टाउन सेलेब्स ने बढ़ाया राखी का हौंसला 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाद कई सेलिब्रिटीज ने राखी की मां के निधन पर शोक जताया है। बिग बॉस फेम घर में राखी के दोस्त रह चुकी रश्मि देसाई ने कमेंट करके लिखा - 'RIP ओम शांती ।' 

PunjabKesari

अली गोनी ने कमेंट करते हुए टूटे हर्ट वाला इमोजी शेयर किया 

PunjabKesari

संभावना सेठ ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'वह हमेशा तुम्हारे साथ हैं राखी, भगवान तुम्हें शक्ति दें। ओम शांति' रोशनी वालिया ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत दर्दनाक। उनकी आत्मा को शांति मिले।' 

PunjabKesari

एक्टर जैकी श्रॉफ ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मैं तुम्हारा दर्द महसूस कर सकता हूं कि अपने मां-बाप को खोने के बाद आपका दर्द। उनकी आत्मा हमेशा आपके साथ रहेगी।' 

PunjabKesari

मान्यता दत्त ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'ईश्वर आपको परिवार के इस बड़े नुकसान को सहने की शक्ति और साहस दे। ओम शांत उनकी आत्मा को शांति मिले।' 

PunjabKesari

गीता कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'राखी मजबूत रहो मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं। आपकी मां की आत्मा को शांति मिले।' 

PunjabKesari

मां का इमोशनल वीडियो किया था शेयर 

गौरतलब है कि राखी ने अपनी मां का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में राखी ने फैंस को अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में बताया था। राखी ने बताया कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर हो गया है जिसका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है। साथ ही राखी ने फैंस से अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का भी अनुरोध किया था। 

 

Related News