23 DECMONDAY2024 5:25:06 AM
Nari

खुद के Funny Memes देखकर खुशी से झूम उठी प्रियंका, बोली- मेरा दिन ही बना दिया

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 25 Feb, 2021 06:39 PM
खुद के Funny Memes देखकर खुशी से झूम उठी प्रियंका, बोली- मेरा दिन ही बना दिया

इसमें कोई शक नहीं कि हमारी देसी गर्ल अपने स्टाइल से एक्सपेरिमेंट करने में कभी पीछे नहीं रहती फिर चाहे उन्हें ट्रोलर्स का सामना ही क्यों ना करना पड़ जाए। मोहतरमा एक्सपेरिमेंट के चक्कर में कई बार लोगों से अपनी बेइज्जती करवा चुकी है लेकिन प्रियंका ने इन ट्रोल्स व मीम्स को भी हमेशा पॉजिटिव लिया और बेझिझक होकर अपना हर बार नया लुक दिखाया। 

दरअसल, हाल में उन्होंने जब एक ड्रेस पहनी तो उन पर जमकर मीम्स और जोक बनने लगे। जिन्हें देखकर आपकी हंसी भी नहीं रूकेगी। खास बात है कि इन मीम्स और जोक्स को खुद प्रियंका ने शेयर किए। प्रियंका ने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये मीम्स शेयर किए हैं..

PunjabKesari

इस मीम में प्रियंका को ब्लोहॉर्न के रूप में दिखाया गया।

PunjabKesari

इस मीम्स में वे नए पोकेमॉन जिसे प्रियंकामॉन नाम दिया गया है, तो किसी में वे क्रिकेट बॉल की शेप में दिखाई दे रही हैं, जिसे विराट कोहली कैच कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक मीम में तो उन्हें पफर फिश की नई वैरायटी बताया गया। एक मीम में प्रियंका को हॉट एयर बलून की तरह दिखाया गया है।

PunjabKesari

वहीं एक मीमर ने प्रियंका की इस फोटो पर लिखा, "जब मां कहती है, बोरिया-बिस्तर समेट और निकल जा यहां से।" इस कॉस्टयूम में प्रियंका को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

PunjabKesari

ऐसा पहली बार नहीं है प्रियंका के ड्रेसेज पर मजेदार मीम्स बनाकर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया हो। इससे पहले भी वो कई बार हेटर्स के निशाने पर आ चुकी है। 

PunjabKesari

आज उनकी इस मेट गाला ड्रेस को ही देख लीजिए जहां उनके लॉन्ग ड्रेस पर लोगों ने खूब मीम्स बनाए। किसी ने उनकी ड्रेस की तुलना चाय से की तो किसी ने कीचड़ से।

PunjabKesari

वहीं उनके इस अजीबो-गरीब लुक पर तो लोगों ने खूब मजे लिए। किसी ने उनके हेयरस्टाइल को चिड़ियां को घोसला कहकर तो किसी ने उनके बालों की खतरनाक डाकू से की। 

भई, प्रियंका पर कई बार कई फनी मीम्स बने लेकिन उन्होंने कभी इनकी परवाह नहीं की। फिर चाहे लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की सारी हदें ही क्यों ना पार कर दी हो।

Related News