कोरोना काल में कई लोग अपनों से बिछड़ गए। हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कई सेलेब्स जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक्टर सोनू सूद पिछले साल से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इस बीच हाल ही में सोनू सूद ने सरकार से कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की मांग की थी। वहीं अब सोनू सूद को इस नेक काम में प्रियंका चोपड़ा का साथ मिल गया है।
प्रियंका चोपड़ा ने सोनू सूद का साथ देते हुए ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर सरकार से इस पर गौर करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने सोनू सूद का एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'क्या आप ने कभी विज़नरी समाज सेवक के बारे में सुना है? मेसे दोस्त सोनू सूद वही हैं। वह आगे के बारे में सोचते हैं। इस बीमारी का असर शायद लंबे समय तक रहे ऐसे में कोरोना महामारी उन सभी बच्चों के लिए एक डरावनी कहानी है जिन्होंने इस बीमारी में अपने माता-पिता को खोया है। जिस वजह से उनकी शिक्षा बंद हो सकती है।'
प्रियंका ने आगे लिखा, 'मैं उनकी इस बात से प्रभावित हूं कि उन्होंने इसका एक अलग तरीके से समाधान निकाला है और अब इस पर अमल भी होना चाहिए।' इसके साथ ही प्रियंका ने उन सभी सक्षम लोगों से अनाथ हो चुके बच्चों का जिम्मा उठाने की अपील भी की है।
सोनू सूद ने शेयर की थी वीडियो
बता दें सोनू सूद ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, 'इस कोरोना महामारी में बहुत सारे परिवारों ने कीमती सदस्यों को खोया है। बच्चों ने अपने मां-बाप खो दिए। मैं सरकार से अपील करना चाहुंगा के इस महामारी में जिन बच्चों ने अपने परिवार को खो दिया है उनकी शिक्षा मुफ्त दी जाएं। फिर चाहे वो सरकारी स्कूल हो या फिर प्राइवेट स्कूल हो।'