26 MARWEDNESDAY2025 5:52:04 PM
Nari

पूनम पांडे को जबरन किस करने की कोशिश, राखी सावंत बोलीं- डर मत, तू मरकर जिंदा हुई है

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Feb, 2025 11:50 AM
पूनम पांडे को जबरन किस करने की कोशिश, राखी सावंत बोलीं- डर मत, तू मरकर जिंदा हुई है

नारी डेस्क: पूनम पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी उन्हें जबरन किस करने की कोशिश कर रहा है। इस घटना के बाद, राखी सावंत ने पूनम का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह डरें नहीं और थोड़ा संभल कर चलें।

पूनम पांडे का वीडियो हुआ वायरल

पूनम पांडे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और अजीबोगरीब हरकतों के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने फैंस से मिल रही हैं और उन्हें पोज दे रही हैं। इस दौरान एक आदमी पीछे से आता है और पूनम को डर के बावजूद उससे फोटो खिंचवाने के लिए कहता है। लेकिन जब पूनम फोटो देती हैं, तो वह आदमी अचानक उन्हें जबरन किस करने की कोशिश करता है। इस हरकत से पूनम इतनी डर जाती हैं कि वह तुरंत वहां से भाग जाती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

ये भी पढ़ें: टमाटर से बायो-लेदर, जानवरों के लिए सुरक्षित और फैशन के लिए शानदार

पूनम का डर और मदद

पूनम पांडे को उस आदमी की इस हरकत से काफी डर लगा। हालांकि, पूनम उसे धक्का देकर दूर कर देती हैं और वहां मौजूद लोग भी उसकी मदद करते हैं। बावजूद इसके, पूनम के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था और वह जल्दी से वहां से चली गईं।

ये भी पढ़ें:  Aadar Jain की शादी में रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी ने लूटी सारी लाइमलाइट

राखी सावंत का समर्थन

इस पूरे मामले में राखी सावंत भी अपनी दोस्त पूनम के साथ खड़ी नजर आईं। उन्होंने पूनम को सपोर्ट करते हुए कहा, "तुम डरो मत बहन, तुम तो मरकर जिंदा हुई हो। पहले तुम मर चुकी थीं, फिर जिंदा हो गई हो। थोड़ा संभलकर रहो और जब बाहर निकला करो, थोड़ा ध्यान रखो। पूनम, तुम मेरी बहन हो, तुम कब से डरने लगी हो।"

PunjabKesari

राखी ने पूनम को हिम्मत देते हुए कहा कि अब उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह पहले भी मुश्किलों से जूझ चुकी हैं।
 

Related News