05 NOVTUESDAY2024 12:01:48 AM
Nari

पिता से आशीर्वाद लेने जेल पहुंची 10वीं की टॉपर, बाप- बेटी को देखकर पुलिस के भी निकले आंसू

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 May, 2023 05:40 PM
पिता से आशीर्वाद लेने जेल पहुंची 10वीं की टॉपर, बाप- बेटी को देखकर पुलिस के भी निकले आंसू

छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मेधावियों की सूची में सातवें स्थान पर आने वाली छात्रा से जब पुलिस अधीक्षक मिलने पहुंचे तब उसने अधिकारी से तीन वर्ष से जेल में बंद अपने पिता से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की मुलाकात जेल में बंद उसके पिता से कराई। जब जेल में बंद पिता ने बेटी से मिलकर रोया तब सबके आंसू छलक पड़े। 

PunjabKesari
छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस महीने की 10 तारीख को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा की। सभी छात्रों की तरह दुर्ग के पोलसाय पारा की निवासी सानिया मरकाम को परीक्षा परिणाम का इंतजार था। जब सोनिया को जानकारी मिली कि वह 97.33 प्रतिशत के साथ वह मेधावियों की सूची में सातवें स्थान पर है तब उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। मां ने सानिया को गले लगाकर आशीर्वाद दिया, लेकिन दोनों इस बात को लेकर दुखी थे कि इस गर्व के क्षण को वह अपने पिता से साझा नहीं कर सकते थे, क्योंकि वह जेल में बंद हैं। 

PunjabKesari
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया- ‘‘सानिया के पिता और भाई एक किशोर की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं।‘बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद जब मैं सानिया को बधाई देने उनके घर गया तब उसने मुझे बताया कि उसके पिता और भाई जेल में हैं और उसने पिछले तीन साल से अपने पिता को नहीं देखा है। सानिया ने मुझसे कहा कि वह अपने पिता से मिलना चाहती हैं।'' उन्होंने बताया, ''मैंने तत्काल जेल प्रशासन से संपर्क किया और जेल में सानिया और उसके पिता की मुलाकात कराई।'' पुलिस 

PunjabKesari
अधीक्षक ने बताया कि जब सानिया अपने पिता से मिली तब पिता ने बेटी को बधाई देने के साथ उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और रोने लगे। जेल में मौजूद अधिकारियों ने जब दोनों को रोते देखा तब सभी की आंखें नम हो गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रा के पिता और एक भाई जो परिवार के कमाऊ सदस्य थे, वे अब जेल में हैं। 

PunjabKesari

छात्रा के नौ अन्य भाई-बहन हैं। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में एक सरकारी स्कूल में पढ़कर मेधा सूची में सातवां स्थान हासिल करना अपने आप में बड़ी जीत है। यह इसका उदाहरण है कि यदि आप मेहनत करते हैं तो समस्याएं आपको रोक नहीं सकतीं।'' उन्होंने बताया कि दुर्ग के शासकीय आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सानिया ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 600 में से 584 अंक प्राप्त किये। वह 97.33 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम और राज्य स्तर के मधावियों की सूची में सातवें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। 
 

Related News