23 DECMONDAY2024 7:36:13 AM
Nari

सोनाक्षी को फिर से लोगों ने किया ट्रोल, कहा-सलमान ने गाने में नहीं लिया!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 15 May, 2020 02:47 PM
सोनाक्षी को फिर से लोगों ने किया ट्रोल, कहा-सलमान ने गाने में नहीं लिया!

सोनाक्षी सिन्हा ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती है। लेकिन वो तो इस बार बहुत मामूली-सी बात के लिए ट्रोल हुई है। उन्होंने लॉकडाउन में एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा कि 'यह मेरी आज की संडे सेल्फी है। हालांकि, मुझे पता नहीं है कि आज कौन सा दिन है।'फिर ट्रोलर्स को उनकी यह बात अटपटी लगी और उन्होंने बस क्लास लगा दी। 

PunjabKesari

उन्होंने बहुत कुछ कहा जैसे कि -ऐसा लग रहा है जैसे यह डिप्रेशन में हैं। शायद सलमान खान ने इन्हें अपने नए गाने में नहीं लिया। तो किसी ने लिखा -हां, आप तो रामायण के सभी किरदारों को भूल गई थीं फिर यह क्या चीज है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#SundaySelfie because i dont know what day it is anymore 🙄 #lifeinthetimeofcorona #lockdownlife

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on May 13, 2020 at 12:56am PDT

 

आपको बतादें कि सोनाक्षी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ चैट की थी। उन्होंने उनसे पूछा कि 'मैंने रूमा देवी के साथ केबीसी में हिस्सा लिया था। इस दौरान हमसे संजीवनी बूटी को लेकर सवाल किया गया था। उस वक्त मैं और रूमा देवी दोनों शून्य हो गए थे। ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा शर्मनाक था, क्योंकि हम रामायण पढ़ते और देखते हुए बड़े हुए हैं। लेकिन यह काफी पहले की बात है। यह निराशाजनक है कि लोग अभी भी उस गलती पर ट्रोल कर रहे हैं।'

तब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने जवाब दिया कि कि लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजने की कोशिश करते हैं, इसलिए उन्हें यह सकारात्मक रूप से लेना चाहिए कि वे सिर्फ एक गलती पर उन्हें परेशान कर रहे हैं, उससे अधिक कुछ नहीं।'

Related News