13 DECSATURDAY2025 6:38:35 AM
Nari

पति पत्नी और पंगा’ में रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने विनर, 6 जोड़ियों को हराकर जीती ट्रॉफी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Nov, 2025 11:04 AM
पति पत्नी और पंगा’ में रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने विनर, 6 जोड़ियों को हराकर जीती ट्रॉफी

 नारी डेस्क: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को अपना विनर मिल गया है। इस शो में कई सेलिब्रिटी कपल्स ने हिस्सा लिया, लेकिन फिनाले में बाज़ी मार ली पावर कपल रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने। दोनों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से अन्य 6 जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

टॉप 2 में देबिना-गुरमीत को हराया

फिनाले में रुबिना-अभिनव और देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही कपल्स ने फिनाले टास्क बहुत अच्छे से किए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हालांकि अंत में रुबिना और अभिनव ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और यही अंतर उन्हें विजेता बना गया। ‘बिग बॉस’ के बाद यह दूसरा मौका था जब टीवी का यह रियल-लाइफ कपल साथ में किसी शो में नजर आया और एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री से जीत हासिल की।

शो में शामिल थीं ये 7 सेलिब्रिटी जोड़ियां

कलर्स चैनल के इस शो में कुल 7 सेलिब्रिटी कपल्स ने हिस्सा लिया था-

रुबिना दिलैक – अभिनव शुक्ला

देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी

अविका गौर – मिलिंद चंदवानी

हिना खान – रॉकी जायसवाल

सुदेश लहरी – ममता लहरी

गीता फोगाट – पवन सिंह

स्वरा भास्कर – फहाद खान

इन सभी जोड़ियों ने हर हफ्ते मजेदार और चुनौतीपूर्ण टास्क किए और दर्शकों को खूब हंसाया।

कैसे चुना गया शो का विनर?

शो में हर हफ्ते कपल्स के बीच अलग-अलग मस्तीभरे टास्क रखे जाते थे। इन टास्क को जीतने पर जोड़ियों को लड्डू के रूप में पॉइंट मिलते थे। शुरुआती हफ्तों में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी सबसे आगे चल रहे थे और उनके पास सबसे ज्यादा लड्डू थे। लेकिन फाइनल तक पहुँचते-पहुँचते खेल पलट गया और रुबिना-अभिनव ने फिनाले में सबसे बेहतरीन परफॉर्म किया, जिसके चलते वे शो के विनर बन गए।

ट्रॉफी जीतकर सोशल मीडिया पर छाए रुबिना-अभिनव

ट्रॉफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को खूब प्यार दिया। उनके फैन लगातार उनकी जीत की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं और ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ बनने पर बधाई दे रहे हैं।
   

 

Related News