05 DECFRIDAY2025 8:56:18 PM
Nari

तुरंत हटा दो ये नहीं तो... पाकिस्तानी झंडे वाले प्रोडक्‍ट को लेकर Amazon, Flipkart को जारी हुआ नोटिस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 May, 2025 10:19 AM
तुरंत हटा दो ये नहीं तो... पाकिस्तानी झंडे वाले प्रोडक्‍ट को लेकर Amazon, Flipkart को जारी हुआ नोटिस

नारी डेस्क:   केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट समेत प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को उनके प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी प्रतीकों वाले झंडे और सामान की बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया है।  

PunjabKesari
 केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा- "सीसीपीए ने पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान की बिक्री को लेकर @amazonIN, @Flipkart, @UbuyIndia और @Etsy, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस जारी किया है।" उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने सभी ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं को देश में व्यापार करते समय भारतीय कानूनों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी भी दी। पिछले सप्ताह, CCPA ने उचित आवृत्ति प्रकटीकरण, लाइसेंसिंग जानकारी या उपकरण प्रकार अनुमोदन (ETA) के बिना अपने प्लेटफार्मों पर वॉकी-टॉकी की लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ Amazon, Flipkart, Meesho और OLX जैसे प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस को 13 नोटिस जारी किए। 


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, वायरलेस ऑपरेटिंग लाइसेंस की आवश्यकता या लागू कानूनों के अनुपालन के बारे में अनिवार्य और स्पष्ट प्रकटीकरण के बिना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी बेचे जा रहे हैं। प्रारंभिक विश्लेषण से इन प्लेटफार्मों पर ऐसी लिस्टिंग की एक खतरनाक मात्रा का पता चला, जिसमें Amazon पर लगभग 467 लिस्टिंग, Flipkart पर 314, Meesho पर 489 और TradeIndia पर 423 लिस्टिंग शामिल हैं, जो इस मुद्दे के व्यापक पैमाने को दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा था कि गैर-अनुपालन वाले वायरलेस उपकरणों की बिक्री न केवल वैधानिक दायित्वों का उल्लंघन करती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा संचालन के लिए महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा कर सकती है। मंत्री ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया- “सभी विक्रेताओं को उपभोक्ता अधिकारों को बनाए रखने और गैरकानूनी व्यापार प्रथाओं को रोकने के लिए लागू नियामक मानकों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है।” 
 

Related News