26 DECTHURSDAY2024 9:52:47 PM
Nari

बोल्ड ही नहीं नोरा फतेही का Indian Look भी चुरा लेता है दिल, यकीन नहीं तो खुद देखें तस्वीरें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2022 10:31 AM
बोल्ड ही नहीं नोरा फतेही का Indian Look भी चुरा लेता है दिल, यकीन नहीं तो खुद देखें तस्वीरें

अपने हॉट मूव्स और  बोल्ड लुक से अकसर तहलका मचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का इस बार बदला- बदला रूप दिखाई दे रहा है। कोरोना को मात देने के बाद एक्ट्रेस पहली बार घर के बाहर  स्पॉट हुई। इस दौरान उनका सिंपल इंडियन लुक लोगों को खूब पसंद आया।

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नोरा आसमानी रंग का कुर्ता और सफेद प्रिंटेड पजामे में नजर आई। अपने देसी लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने साथ में  मोजरी पहनी हुई थी। सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। 

PunjabKesari

नोरा पहले भी कई बार अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस का दिल चुरा चुकी है। कुछ दिनों पहले उन्होंने चिकनकारी वर्क वाले आइवरी अनारकली सूट में खूब कहर ढाया था। 

PunjabKesari

सूट के साथ नोरा ने ज़री दुपट्टा कैरी किया  था, जिसमें सिल्वर गोटा लगा हुआ था।  व्हाइट कलर के सूट के साथ उनका नेक पीस कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। 

PunjabKesari

नोरो के पीले रंग के सूट के तो क्या ही कहने। इस सूट में उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा था।   इस आउटफिट को ऐ-लाइन कट देते हुए फ्लेयर्स ऐड की गई थीं। कुर्ते से मैच करते वर्क के साथ मैचिंग  दुपट्टा भी कैरी किया गया था।  

PunjabKesari

वहीं इस लुक में चोकर नेकलेस, मांगटीका और कंगन जुड़े तो नोरा की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे।
PunjabKesari

Related News