05 DECFRIDAY2025 7:48:55 PM
Nari

कॉलेज में बत्ती गुल, मोबाइल टॉर्च जलाकर छात्रों ने दिया एग्जाम, वायरल हुआ वीडियो

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 23 May, 2025 11:28 AM
कॉलेज में बत्ती गुल, मोबाइल टॉर्च जलाकर छात्रों ने दिया एग्जाम, वायरल हुआ वीडियो

नारी डेस्क: बिहार के बेतिया शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक मिड टर्म परीक्षा के दौरान ऐसा नजारा सामने आया जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। परीक्षा भवन में बिजली नहीं होने के कारण छात्र अपनी कॉपियों पर उत्तर लिखने के लिए मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर परीक्षा दे रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

विधायक रश्मि वर्मा ने जताई कड़ी नाराजगी

जब यह खबर विधायक रश्मि वर्मा तक पहुंची तो वह अपने समर्थकों के साथ तुरंत कॉलेज पहुंच गईं। वहां उन्हें भी छात्र मोबाइल की रोशनी में परीक्षा देते हुए देखा गया। यह देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज की नींव मेरे पूर्वजों ने रखी थी, आज वही अंधकार में डूबा हुआ है। यह केवल बिजली की समस्या नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था की असफलता है।

कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

विधायक रश्मि वर्मा ने कॉलेज प्रशासन पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जनरेटर की व्यवस्था है लेकिन बिजली न होने पर उसे चालू नहीं किया गया। उन्होंने सवाल किया कि जब बिजली नहीं थी तो जनरेटर क्यों नहीं चलाया गया। लेकिन मौके पर प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: खत्म नहीं हुआ Corona! ये 5 काम करने वालों को कभी भी पकड़ लेगा नया वैरिएंट JN1

परीक्षा के नियमों के अनुसार मोबाइल फोन लेकर जाना और उसका उपयोग करना सख्त मना है। लेकिन बिजली न होने की वजह से छात्र मजबूरन मोबाइल की टॉर्च जलाकर ही परीक्षा दे रहे थे। यह घटना सीधे तौर पर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है।

बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह पूरा मामला बिहार की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त कमियों को भी उजागर करता है। ऐसे हालात में छात्र कैसे अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे, यह सोचने वाली बात है। सरकार और संबंधित विभागों को इस पर तुरंत ध्यान देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Related News