05 DECFRIDAY2025 4:06:44 PM
Nari

शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति की इस हरकत से थी परेशान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Jun, 2025 04:43 PM
शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति की इस हरकत से थी परेशान

नारी डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (KPHB) कॉलोनी में रहने वाली एक नवविवाहिता पूजिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पूजिता पर उसके पति और ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दुखद घटना की जानकारी से पुलिस और स्थानीय लोग हैरान हैं। मृतका की पहचान पूजिता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 16 अप्रैल को श्रीनिवास नामक युवक से हुई थी। श्रीनिवास हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में एक सोने की दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करता है। शादी के शुरुआती कुछ दिन सामान्य और खुशहाल रहे लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद पूजिता पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा।

दहेज की मांग बनी पीड़ा की वजह

परिजनों ने पुलिस को बताया कि पूजिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। श्रीनिवास और उसका परिवार लगातार 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। पूजिता के माता-पिता ने पहले ही शादी में 11 लाख रुपए और दहेज दिया था, बावजूद इसके श्रीनिवास की मांगें खत्म नहीं हुईं। उन्होंने श्रीनिवास के परिवार से फसल कटने के बाद 10 लाख रुपए देने का वादा भी किया था, लेकिन फिर भी पूजिता को परेशान किया जाता रहा।

PunjabKesari

पति की प्रताड़ना ने पूजिता को अंदर से तोड़ दिया था। वह जीवन से निराश और घबराई हुई महसूस करने लगी थी। आखिरकार, रविवार को पूजिता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सिर्फ दो महीने की शादीशुदा जिंदगी के बाद पूजिता की आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़े: 8 घंटे तक AirPods लगाए सुना म्यूजिक, लैंडिंग के बाद लड़की हुई बहरी

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पूजिता के माता-पिता और परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, श्रीनिवास और उसके परिवार के सदस्य पूजिता को लगातार मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दहेज के लालच में उनकी बेटी की जान चली गई।

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पूजिता के पति श्रीनिवास और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पूजिता की आत्महत्या के पीछे के हर पहलू को खंगालने की कोशिश कर रही है।

Related News