23 DECMONDAY2024 3:27:13 AM
Nari

फ्लाइट में यात्रा करते हुए सूटकेस रखें लाइट! 100 ग्राम भी ज्यादा हुआ सामान तो पड़ेगा जुर्माना

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Nov, 2023 04:22 PM
फ्लाइट में यात्रा करते हुए सूटकेस रखें लाइट! 100 ग्राम भी ज्यादा हुआ सामान तो पड़ेगा जुर्माना

फ्लाइट से यात्रा करना एक बेहतरीन विकल्प होता है क्योंकि इससे समय की बचत होती है और यात्रा काफी हद तक आरामदायक भी होती है। हालांकि प्लेन में एक समस्या होती है और वो है सामान के वजन की सीमा। हर एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए एक सामान भार सीमा रखती है और यात्रियों को उस हिसाब से ही अपना सूटकेस पैक करना होता है। वहीं अगर आपने गलती से भी दिए निर्देशों से ज्यादा सामान पैक कर लिया तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं अब हवाई यात्रा को लेकर नियमों में कुछ बदलाव हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब बेंगलुरु एयरपोर्ट में निर्धारित वजन से 100 ग्राम ज्यादा सामान भी नहीं लेकर जा पाएगा।

PunjabKesari

बेंगलुरु में install हुए Automated baggage drop machines 

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा International एयरपोर्ट में हाल ही में Automated baggage drop machines install हुए हैं। इससे यात्रियों के सामान का वजन की बहुत ही सख्ती से जांच होगी। नई मशीनें इतनी सटीक हैं कि 100 ग्राम भी ज्यादा सामान यात्रियों के लिए समस्या बन सकती है। हाल ही में एक बेंगलुरु में एक महिला के साथ हुई जहां महिला के बैग में 15.1 किलो का सामान था। महिला ने 100 ग्राम अपने दोस्तों के साथ एडजस्ट कर चाहा पर अधिकारियों ने मना कर दिया और फाइन भी लगाया है। 

PunjabKesari


बता दें साल 2020 में सरकार ने बैगेज लिमिटेशन को लेकर ये सख्त नियम बनाएं है जो अब बेंगलुरु के बाद पूरे भारत में भी लागू होंगे तो प्लेन में यात्रा करने से पहले ये नियम गैर से देख लें।

PunjabKesari

Related News