18 APRFRIDAY2025 10:25:33 AM
Nari

Physical relations को लेकर नीना गुप्ता ने बांटा ज्ञान, बोली- इसे एंजॉय करो, सिर्फ बच्चे पैदा नहीं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Apr, 2025 10:15 AM
Physical relations को लेकर नीना गुप्ता ने बांटा ज्ञान, बोली- इसे एंजॉय करो, सिर्फ बच्चे पैदा नहीं

नारी डेस्क: अपने बोल्ड विचारों के लिए जानी जाने वाली नीना गुप्ता ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया जिससे तहलका मच गया। एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कहना है कि सेक्स ओवररेटेड है और भारत में 95 महिलाओं को ये पता ही नहीं है कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है। उनका यह भी कहना है कि  फिल्मों ने ही भारत में सेक्स और यौन इच्छा के विचार को आकार दिया है।
PunjabKesari

उन्होंने शारीरिक संबंधों को लेकर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं, अब समय बदल गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा-मुझे लगता है कि सेक्स बहुत ओवररेटेड चीज है., मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है क्योंकि भारत में 95 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है.' ।

PunjabKesari
नीना गुप्ताका कहना है कि महिलाओं को लगता है कि सेक्स अपने पति को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा- "हमारी फिल्मों में क्या दिखाया गया? अगर आप एक महिला हैं, तो आपका मूल उद्देश्य एक पुरुष को ढूंढना है। वास्तव में, बहुत लंबे समय तक, मुझे लगा कि अगर हम किस करते हैं तो हम गर्भवती हो सकते हैं। मुझे सचमुच लगा कि यह सच है। हमारी फिल्मों ने हमें यही दिखाया।"

PunjabKesari

बधाई हो स्टार ने यह भी बताया कि "भारतीय फिल्मों से पुरुषों ने सीखा कि वे बॉस हैं। आज भी, अधिकांश फिल्मों से यही सीख मिलती है।" वह कहती हैं- "भारतीय समाज कितनी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, और उन्हें जल्दी ही समझ में आ गया कि एक महिला को उन जटिल और लंबी मान्यताओं से बंधे नहीं रहना चाहिए, जो उस पर थोपी जाती हैं"।


 

Related News