05 NOVTUESDAY2024 9:16:14 AM
Nari

स्नैक्स को दें हेल्दी ट्विस्ट, Multigrain Mathri से करें चाय का मजा दोगुना

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Sep, 2023 11:49 AM
स्नैक्स को दें हेल्दी ट्विस्ट, Multigrain Mathri से करें चाय का मजा दोगुना

शाम को चाय के साथ छोटी- छोटी भूख लगती है तो कुछ चटपटा खाने का मन करता है। ज्यादातर लोग समोसे, मैदे वाले बिस्कुट और नमकीन जैसी चीजें खाने लगते हैं। लेकिन आप बता दें कि ये अनहेल्दी होती हैं। इसकी जगह आप मल्टीग्रेन मठरी ट्राई कर सकती हैं। ये खाने में भी बहुत टेस्टी होती हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी...

PunjabKesari

सामग्री

आटा- 1 कटोरी 
सूजी- 1/4 कटोरी 
 बेसन- 1/4 कटोरी
 मूंगफली का चुरा- 1/4 कटोरी
स्वादानुसार नमक, मिर्च, अजवायन, काली मिर्च
रिफाइंड तेल

मल्टग्रीन मठरी बनाने की विधि

1. सभी चीजों को मिक्स कर के टाइट आटा गूंथ लें।
2. फिर बेलन की मदद से आटे की छोटी- छोटी मठरी बना लें।
3. एक कड़ाही में रिफाइंड तेल डालकर  सारी मठरी डीप फ्राई कर लें।
4. फिर गर्मागर्म मल्टीग्रेन मठरी को सर्व करें।
PunjabKesari

Related News