22 DECSUNDAY2024 9:43:31 PM
Nari

Met Gala 2021: रेड कार्पेट पर दिखा हॉलीवुड जलवा, खुद की पहचान छिपाकर भी किम ने लूटी लाइमलाइट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Sep, 2021 04:18 PM
Met Gala 2021: रेड कार्पेट पर दिखा हॉलीवुड जलवा, खुद की पहचान छिपाकर भी किम ने लूटी लाइमलाइट

लोग लंबे समय से कोक मेट गाला-2021 का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका था। कोरोना काल के चलते पिछले साल मेट गाला स्थगित कर दिया गया था लेकिन इस बार इसकी शुरूआत धमाकेदार रही। 'मेट गाला' एक फंड रेजिंग इवेंट है जो मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए हर साल न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में सेलेब्स का फैशनेबल अंदाज अक्सर चर्चा का विषय रहता है।

PunjabKesari

वहीं, हर साल की तरह इस बार भी हॉलीवुड एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक लुक में नजर आई तो कई सितारों ने स्टाइलिश एंट्री भी मारी।

PunjabKesari

मेट गाला में लॉर्डे (Lorde), लूर्डेस लियोन (Lourdes Leon), नाओमी ओसाका (Naomi Osaka), Precious Lee, ग्रिम्स (Grimes), डेबी हैरी (Debbie Harry), लिली-रोज़ डेप (Lily-Rose Depp), Michaela Coel ने भी शिरकत की। चलिए एक नजर डालते हैं मेट गाला के रेड कार्पेट लुक पर...

PunjabKesari

सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस किम कार्दशियां की, जिन्होंने अजीबो-गरीब ऑल-ब्लैक गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस ड्रैस वह सिर से पैर तक काले आउटफिट्स से ढकी हुई थी और सिर्फ उनकी पोनीटेल दिख रही थी। उनकी यह ड्रैस Balenciaga की क्रिएटिव डायरेक्टर Demna Gvasalia ने डिज़ाइन किया था।

PunjabKesari

वहीं, इमान (Iman) डिजाइनर हैरिस रीड की ड्रेस पहनकर मेट लुक रेड कार्पेट पर पहुंची।

PunjabKesari

मां बनने के बाद जीजी हदीद पहली बार मेट गाला में नजर आईं, जिसमें उन्होंने ऑफ व्हाइट गाउन पहना था।

PunjabKesari

Zoe Kravitz ने Met Gala में बोल्ड लुक थ्रू ड्रेस पहनी थी, जिसपर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं।

PunjabKesari

केंडल जेनर (Kendall Jenner) भी मेट गाला रेड कार्पेट पर बोल्ड लुक में नजर आईं। उन्होंने एक शीयर वाली ड्रेस चुनी, जिसपर काफी सारी ज्वेलरी लगी हुई थी।

PunjabKesari

Lil Nas X ने भी अपने रेड कार्पेट लुक से काफी सुर्खियां बटौंरी।

PunjabKesari

कैमिला कैबेलो बैंगनी रंग का स्पार्कली क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नजर आईं तो Shwan Mendes ने ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट पहनी हुई थी।

PunjabKesari

बिली इलिश (Billie Eilish) पीच बॉल गाउन में नजर आईं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

PunjabKesari

सिंगर रिहाना ने भी अपने ब्वायफ्रेंड के साथ स्टाइलिश लुक में मेट गाला रेड कार्पेट पर एंट्री की। रिहाना भी इस दौरान ऑन ब्लैक लुक में दिखीं तो उनके ब्वायफ्रेंड ने रंग-बिरंगी अजीबो-गरीब ड्रैस पहन रखी थी।

PunjabKesari

सिंगर जस्टीन बाइबर अपने पत्नी संग ऑल ब्लैक लुक में नजर आएं।

PunjabKesari

जेनिफर लोपेज ने रेड कार्पेट पर अपने ब्वायफ्रेंड बेन अफ्लेक के साथ शिरकत की। दोनों ने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को लिपलॉक भी किया। जहां जेनिफर ब्राउन कलर की कट ड्रेस में दिखीं वहीं उनके ब्वायफ्रेंड बेन ने ब्लैक सूट में पहना हुआ था।

PunjabKesari

मेगन फॉक्स ने हॉट रेड कट गाउन में नजर आईं, जिसकी डिजाइनिंग काफी बोल्ड थी।

PunjabKesari

सेरेना विलियम्स ने  फ्लोर लेंथ गुच्ची बॉडीसूट में हर किसी की अटेंशन खींची। इसके साथ उन्होंने फर वाला स्टाल लिया था।

PunjabKesari

डिस्ट्रॉय यू स्टार माइकेला कोएला ने रेड कार्पेट के लिए सिक्विन्ड ब्लू बालेनियागा जंपसूट का चुनाव किया।

PunjabKesari

टेसा थॉम्पसन आइरिस वैन हर्पेन मिनी ड्रैस के साथ हाई थाई शू पहने हुए नजर आईं।

PunjabKesari

Related News