05 DECFRIDAY2025 11:00:04 PM
Nari

तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास लगी भीषण आग, देखें वीडियो

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Jul, 2025 01:15 PM
तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास लगी भीषण आग, देखें वीडियो

नारी डेस्क: आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में स्थित प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास गुरुवार तड़के एक बड़ी आग लग गई। यह आग लोहे के स्क्रैप का कारोबार करने वाली एक दुकान से शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे आसपास की दुकानों में फैल गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, यह आग तड़के लगभग सुबह 3 बजे लगी थी।

शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट को बताया गया कारण

अधिकारियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी। इस हादसे में दो दुकानें पूरी तरह जल गई, जबकि मंदिर के सामने लगी छतरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हैदराबाद की रबर फैक्ट्री में भी लगी भीषण आग

इसी दिन हैदराबाद से भी आग लगने की एक और बड़ी घटना सामने आई। यह हादसा शहर के बाहरी इलाके, रंगारेड्डी जिले के राजेंद्र नगर के कटेदान औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। यहां स्थित शिवम रबर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।

ये भी पढ़े: वीजा नहीं मिला तो तार के नीचे से भारत आ गया पाकिस्तानी कपल, रेगिस्तान में तड़प कर हुई मौत

इलाके में मची अफरा-तफरी, फैक्ट्री से उठी आग की लपटें और धुआं

फैक्ट्री में आग लगते ही वहां से तेज लपटें और काला धुआं उठने लगा। इसे देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबरा गए। अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। शिवम रबर फैक्ट्री, जो कारों के रबर मैट बनाती है, उसमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रबर सामग्री भरी हुई थी। इस कारण आग लगते ही फैक्ट्री से काले धुएं का भारी गुबार उठने लगा। इस हादसे में अब तक 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हैदराबाद पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आग लगने का असली कारण क्या था। अभी तक इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है, जो एक राहत की बात है।

Related News