22 DECSUNDAY2024 6:10:07 PM
Nari

Cannes में मासूम मीनावाला को मिला मोस्ट ऑथेंटिक फैशन इन्फ्लुएंसर का Award

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2022 02:54 PM
Cannes में मासूम मीनावाला को मिला मोस्ट ऑथेंटिक फैशन इन्फ्लुएंसर का Award

कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका और ऐश्वर्या के अलावा एक हसीना ऐसी भी थी, जिसे देखकर सभी की निगाहें उन पर रूक गई। हम बात कर रहे हैं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लूएंसर मासूम मीनावाला की, जिन्होंने अपने शानदार लुक्स से सभी को पीछे छोड़ दिया। तभी तो उन्हें Most Authentic Fashion Influencer Award से नवाजा गया।

PunjabKesari

फैशन ब्लॉगर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ लिखा-  विश्वाश ही नहीं हो रहा है कि मुझे कान में  मोस्ट ऑथेंटिक फैशन इन्फ्लुएंसर अवार्ड से नवाजा गया है। इसके लिए उन्होंने wiba global का भी शुक्रिया अदा किया है।

PunjabKesari
अवार्ड सेरेमनी के लिए मासूम ने ब्लैक आउटफिट चुनी, जिसे saiid kobeisy के कलेक्शन से लिया गया था। इस खूबसूरत आउटफिट के साथ  bulgari से ज्वैलरी और louboutinworld से मैचिंग सैंडल कैरी किए गए थे।

PunjabKesari
मासूम के बैग के डिजाइन ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया, इस शानदार बैग को judith leiber india के कलेक्शन से लिया गया था। फैशन इंफ्लूएंसर ने दूसरी बार  Cannes फिल्म फेस्टिवल पर शिरकत की है।

 

Related News