23 DECMONDAY2024 12:02:51 PM
Nari

'बाउजी, आप जाइए'...आखिरी सांस गिन रहे थे Manoj Bajpayee के पिता, जब एक्टर ने कही ये बात

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 May, 2024 04:48 PM
'बाउजी, आप जाइए'...आखिरी सांस गिन रहे थे Manoj Bajpayee के पिता,  जब एक्टर ने कही ये बात

मनोज बाजपेयी के पिता का निधन साल 2021 में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। एक्टर के ये लिए ये बहुत ही दुखद पल था। वो उस समय अपने पिता के साथ भी नहीं थे, बल्कि शूट में बिजी थे। एक्टर ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता बहुत ज्यादा कष्ट में थे, लेकिन शरीर नहीं छोड़ रहे थे। हालात इतनी खराब हो गई कि मनोज को उनसे खुद जाने का आग्रह करना पड़ा। उस वक्त एक्टर 'किलर सूप' की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें पिता से बातें करते देखकर स्पॉट बॉय भी खूब रोया था। 

बीमार पिता की देखभाल कर रहे थे भाई-बहन

मनोज अपने पिता के बेहद करीब थे। उनका आखिरी समय मनोज के लिए बहुत दर्द देने वाला बन गया था। सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मुझसे बेहद करीब थे और मैं उन्हें प्यार करता था। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं केरल में किलर सूप की शूटिंग कर रहा था और मेरे भाई-बहन वहां उनकी देखभाल करने के लिए थे। मैं उन्हें बताता था कि मैं शूटिंग पर जा रहा हूं लेकिन काम खत्म करके जल्दी वापस आऊंगी'।

PunjabKesari

मनोज ने पिता ने कहा शरीर छोड़ने को

इस दौरान उनके पिता बहुत कष्ट में थे। बीमारी से तड़प रहे थे पर शरीर ने छोड़ पा रहे थे। डॉक्टर्स का कहना था कि वो दुनिया नहीं छोड़ पा रहे हैं। ये जानते हुए उनकी मेरा उनसे गहरा लगाव है, उसने कहा कि शायद अगर मैं उनसे शरीर छोड़ने के लिए कहूं तो वो छोड़ देंगे।

PunjabKesari

पिता के बाद चल बसी मां

मनोज बोलें, 'ये वही वक्त था जब मुझे 'किलर सूप' के लिए एक सीन देना था, मेरा स्पॉट बॉय भी वैन में था। उसके सामने मैंने अपने पिता से बात की और उनसे कहा, 'बाउजी आप जाइए, बाउजी हो गया' मेरे लिए ये सब कलेजा चीरने वाला था। मेरा स्पॉट बॉय रोने लगा और मैं अपनी शूट के लिए जा रहा था। मेरे लिए ये सब बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने खुद को संभाल लिया। अगली सुबह मेरे पिताजी संसार छोड़ गए'। मनोज ने बताया कि पिता की मौत के महज 6 महीने बाद मां ने भी दुनिया को अलविदा कहा दिया।

PunjabKesari

Related News