शादी समारोह में हर चीज परफेक्ट होने से फंक्शन में चार-चांद लग जाते हैं। वहीं आजकल लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ डैकोरेशन पर भी खास ध्यान देते हैं। फिर चाहे डैकोरेशन वैडिंग हॉल की हो या मंडप की। बात मंडप की करें तो इसे आउटडोर लोकेशन या वेडिंग वैन्यू के बाहर गार्डन एरिया में लगवाना सही रहता है। आउटडोर मंडप के लिए आप थीम भी चुन सकते हैं।
चलिए आज हम आपको आउटडोर वैडिंग के लिए स्टाइलिश व यूनिक मंडप डैकोरेशन के कुछ आइडियाज बताते हैं...
आप बीच किनारे शादी करने वाली हैं। फूलों से मंडप डैकोरेट कर सकते हैं।
फूलों और दुपट्टों से मंडप की सजावट करना भी सही रहेगा।
रॉयल टच देने के लिए आप मंडप के चारों ओर घड़ों से सजावट करवा सकते हैं।
सिंपल में ऐसी डैकोरेशन बेस्ट रहेगी।
आप पानी के बीच मंडप लगा सकते हैं।
रात की शादी में आप मंडप सजाने के लिए फूलों की जगह लाइट से डैकोरेशन करवा सकते हैं।
फूलों के साथ लाइट्स लगवाना भी सही रहेगा।
इस तरह की मंडप डैकोरेशन आपकी शादी को रॉयल लुक देगी।