22 DECSUNDAY2024 11:36:41 AM
Nari

Wedding Decor: आउटडोर करने वाले हैं शादी तो मंडप डैकोरेशन की ये थीम रहेगी बेस्ट

  • Edited By neetu,
  • Updated: 11 Apr, 2022 04:13 PM
Wedding Decor: आउटडोर करने वाले हैं शादी तो मंडप डैकोरेशन की ये थीम रहेगी बेस्ट

शादी समारोह में हर चीज परफेक्ट होने से फंक्शन में चार-चांद लग जाते हैं। वहीं आजकल लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ डैकोरेशन पर भी खास ध्यान देते हैं। फिर चाहे डैकोरेशन वैडिंग हॉल की हो या मंडप की। बात मंडप की करें तो इसे आउटडोर लोकेशन या वेडिंग वैन्यू के बाहर गार्डन एरिया में लगवाना सही रहता है। आउटडोर मंडप के लिए आप थीम भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको आउटडोर वैडिंग के लिए स्टाइलिश व यूनिक मंडप डैकोरेशन के कुछ आइडियाज बताते हैं...

PunjabKesari
आप बीच किनारे शादी करने वाली हैं। फूलों से मंडप डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

फूलों और दुपट्टों से मंडप की सजावट करना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

रॉयल टच देने के लिए आप मंडप के चारों ओर घड़ों से सजावट करवा सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल में ऐसी डैकोरेशन बेस्ट रहेगी।

PunjabKesari

आप पानी के बीच मंडप लगा सकते हैं।

PunjabKesari

रात की शादी में आप मंडप सजाने के लिए फूलों की जगह लाइट से डैकोरेशन करवा सकते हैं।

PunjabKesari

फूलों के साथ लाइट्स लगवाना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

इस तरह की मंडप डैकोरेशन आपकी शादी को रॉयल लुक देगी।

 

 

 

Related News