05 DECFRIDAY2025 6:07:35 PM
Nari

ममता कुलकर्णी की एंट्री, खुद को मां भगवती का अंश बताकर कहा- 'मुझे धरती पर कुछ खास करने के लिए भेजा'

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jun, 2025 12:31 PM
ममता कुलकर्णी की एंट्री, खुद को मां भगवती का अंश बताकर कहा- 'मुझे धरती पर कुछ खास करने के लिए भेजा'

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब संन्यासिनी बन गई हैं और उन्होंने महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी का नाम ग्रहण किया है। अब वे आध्यात्मिक जीवन में सक्रिय हैं और 1 जून को उत्तर प्रदेश के संभल में बन रहे श्री कल्किधाम में शिलादान करने वाली हैं।

मां भगवती का अंश बताकर किया बड़ा दावा

ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में खुद को मां भगवती का अंश बताया और कहा कि उन्हें धरती पर खास कार्य करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह सब मां भगवती की प्रेरणा से संभव हुआ है और यही वजह है कि वे महामंडलेश्वर बन पाईं।

PunjabKesari

महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनने की कहानी

ममता ने बताया कि वे हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी थीं। यह उनके लिए 140 सालों में सबसे पवित्र अवसर था। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की कृपा है और 25 साल की तपस्या का फल है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता का 84 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस गहरे सदमे में

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि ममता कुलकर्णी 1 जून को संभल में श्री कल्किधाम में शिलादान करेंगी। सुबह 9 बजे यज्ञ होगा, उसके बाद भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम संभल और आसपास के क्षेत्रों में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर तक का सफर

ममता कुलकर्णी का यह आध्यात्मिक परिवर्तन काफी चर्चा में है। एक समय बॉलीवुड की चमक-दमक वाली अभिनेत्री, अब धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। ममता ने कहा कि यह उनके जीवन का बहुत खास दिन होगा और श्री कल्किधाम के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। 

 

Related News