10 JULTHURSDAY2025 4:50:31 PM
Nari

एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता का 84 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस गहरे सदमे में

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jun, 2025 11:51 AM
एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता का 84 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस गहरे सदमे में

नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस लारा दत्ता के लिए दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड विंग कमांडर ललित कुमार दत्ता (एल.के. दत्ता) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर ने लारा और उनके परिवार को बुरी तरह हिला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लारा, उनके पति महेश भूपति और परिवार के अन्य सदस्य गहरे शोक में दिख रहे हैं।

अंतिम संस्कार और निधन की जानकारी

एल.के. दत्ता का निधन मुंबई में हुआ। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान गृह में शनिवार दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। 12 मई को उन्होंने अपना 84वां जन्मदिन मनाया था और लगभग 20 दिन बाद यह दुखद घटना हुई।

ये भी पढ़ें: Miss World 2025 की विजेता बनीं थाईलैंड की सुचाता चूंग्सरी, दुनिया को मिली 72वीं ‘विश्व सुंदरी’

एल.के. दत्ता का सैन्य जीवन

लारा दत्ता के पिता, ललित कुमार दत्ता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर रहे। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में छोटी उम्र में शामिल हुए थे और देश की सेवा की। उन्होंने 1965, 1969 और 1971 के तीन युद्धों में हिस्सा लिया। 41 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी पायलट के रूप में भी सेवा दी। उनके सैन्य करियर को देश में बहुत सम्मान मिला।

लारा दत्ता का हालिया वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो लारा दत्ता जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी होंगे। इससे पहले वह 2021 में आई फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आई थीं। एल.के. दत्ता का निधन न केवल लारा दत्ता के लिए बल्कि उनके पूरे परिवार और भारतीय वायुसेना के लिए एक बड़ा क्षति है। इस समय लारा अपने पिता के चले जाने के गहरे सदमे में हैं और उनके प्रशंसक भी उनके दुख में साथ हैं।  

Related News