22 DECSUNDAY2024 10:02:05 PM
Nari

छठ पूजा पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप, मिलेगा एकदम Traditional Look

  • Edited By palak,
  • Updated: 27 Oct, 2022 06:44 PM
छठ पूजा पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप, मिलेगा एकदम Traditional Look

दिवाली के बाद उत्तर भारत की महिलाओं को छठ के त्योहार का इंतजार रहता है। महिलाएं इस पूजा को लेकर बहुत ही उत्साहित होती हैं। ज्यादातर महिलाएं इस दिन ट्रेडिशनल के साथ मेकअप करना पसंद करती हैं। निर्जला व्रत के साथ महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट तो पहनती हैं लेकिन आउटफिट के साथ परफेक्ट मेकअप होना भी जरुरी है। आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें आप छठ पूजा में ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

ऐसे लगाएं फाउंडेशन 

छठ पूजा के दौरान घाट पर जाने से पहले आप हल्का सा फाउंडेशन जरुर लगाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका मेकअप ज्यादा नहीं होना चाहिए। आप स्किन टोन के साथ मैच करता हुआ फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

लगाएं आईशैडो 

घाट पर जाने से पहले आप आंखों में आईशैडो लगाना भी न भूलें। आप गोल्डन आईशैडो आंखों पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे की सुंदरता भी बढ़ेगी और आप ट्रेडिशनल लुक में आपकी ब्यूटी ओर भी ज्यादा निखर कर सामने आएगी। आंखों में हल्का सा काजल लगाकर आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

स्टाइलिश बिंदी करें चूज 

आप छठ पूजा पर सिंपल या स्टाइलिश बिंदी लगा सकती हैं। इसके अलावा आप रेड या फिर मैरुन बिंदी भी पूजा में लगा सकती हैं। बिंदी के साथ आप ट्रेडिशनल लुक पूजा में ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

डार्क लिपस्टिक लगाएं 

छठ पूजा में आप डार्क शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। सांवले रंग की महिलाएं खासकर रेड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं यदि आपका रंग थोड़ा गौरा है तो आप पिंक शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

न करें ज्यादा मेकअप 

ट्रेडिशनल लुक के आप ज्यादा मेकअप न करें। इससे आपका सारा मेकअप लुक खराब हो सकता है। इसलिए आप छठ पर सिंपल और मिनिमल लुक ही कैरी करें। 

PunjabKesari
 

Related News