23 DECMONDAY2024 12:45:28 PM
Nari

मीका सिंह से डरे KRK घर बेचकर भागे, सिंगर बोले- मुझे तो सबक सीखाना था

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jun, 2021 03:56 PM
मीका सिंह से डरे KRK घर बेचकर भागे, सिंगर बोले- मुझे तो सबक सीखाना था

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद कमाल आर खान को मीका सिंह से पंगा लेना भारी पड़ गया। मीका ने केआरके को लेकर खूब तंज कसे। इन सब के बीच अब मीका सिंह ने दावा किया है कि केआरके अपना घर बेच कर भाग गए हैं। सोशल मीडिया पर मीका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि केआरके के घर पर नेम प्लाट लगा था जो अब नहीं है। 

PunjabKesari

मीका सिंह वीडियो में कह रहे हैं, 'मैं इसके घर के सामने खड़ा हूं। यह इसका घर था जहां पहले लिखा होता था केआरके। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे डर से भागा है उसकी कोई अपनी पर्सनल प्राॅब्लम रही है लेकिन इसने घर से बोर्ड भी हटा दिया है।' मीका आगे कहते हैं, 'तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा। मेरी तुझ से कोई लड़ाई नहीं है क्योंकि तू मेरा बेटा है। तूने अपना यह घर बेच दिया अब अपने बाकी घर मत बेचना।' 

 

 

मीका आगे कहते हैं, 'मेरी तेरे साथ कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं डर मत। मैं तूझे मारुंगा या पीटूंगा नहीं। तुझे सबक सीखाना था पर इतना बड़ा सबक नहीं सीखाना था कि तू अपना घर बेच कर चला जाए।' वहीं इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वीरे वे सब बहुत अच्छे हैं और अपनी लाइफ में बिजी हैं बाकी रही बात घर बेचने की तो भाई हम पंजाबी किसी से पंगा नहीं लेते। अगर कोई पंगा ले फिर तुम्हें पता ही है। वैसे भी वह मेरा बेटा है इसलिए मैं उससे लड़ना नहीं चाहता। मेरा बच्चा है वो।' 

PunjabKesari

बता दें कुछ दिनों पहले केआरके ने बताया था कि उनके घर चोरी हुई है। चोर ने तिजोरी तोड़ दी और सारा कैश निकाल कर ले गया। इस दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी केआरके ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

Related News