
नारी डेस्क : टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर खुशियों की लहर है। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने लंबे इंतजार के बाद अपनी शादी रचा ली है। नूपुर ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस और सितारे दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उदयपुर में हुई प्राइवेट शादी
11 जनवरी, शनिवार को उदयपुर में शादी की गई। यह समारोह बेहद प्राइवेट रखा गया था और इसमें केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए। नूपुर व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं और बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन अपने क्लासिक लुक में शानदार दिखे।
स्टार्स ने शेयर की फोटोज
इस खुशी के मौके पर दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी मौजूद थीं। दोनों ने अपनी फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी की कॉकटेल पार्टी में वरुण शर्मा, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, और कृति सेनन के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया समेत कई स्टार्स ने शिरकत की। कृति सेनन ने शादी में अपनी परफॉर्मेंस भी दी। मेहंदी और संगीत से जुड़े कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हिंदू रीति-रिवाज से भी होगी शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे। कपल अग्नि के सामने सात फेरे लेंगे और सभी पारंपरिक रस्में पूरी की जाएंगी। नूपुर और स्टेबिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर फैमिली फंक्शन्स और खास मौकों पर एक साथ देखा गया है। स्टेबिन ने हाल ही में नूपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था। अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।